Black Water: एक चीज शिलाजीत जैसा पावरफुल बनाती है Black Water, चायनीज मेडिसिन में भी होता इस्तेमाल

सार

Black Water: "ब्लैक वॉटर, जिसे फुल्विक वॉटर या एल्केलाइन वॉटर भी कहा जाता है, हेल्थ सप्लीमेंट के रूप में पॉपुलर हो रहा है। जानिए इसके ओरिजिन, फुल्विक एसिड के फायदे और इसकी कीमत।"

Black water origin: साल 2008 के करीब कनेडियन फैमिली ने ब्लैक वॉटर को हेल्थ सप्लीमेंट के रूप में इस्तेमाल किया था। सादे पानी के बजाय काले पानी में न्यूट्रिएंट्स होते हैं जो इसे खास बनाते हैं। ब्लैक वॉटर में ऑर्गेनिक कंपाउंड के साथ ही फुल्विक एसिड होता है। ब्लैक वॉटर का कलर फु्ल्विक एसिड (fulvic acid) के कारण ही हल्का काला होता है। विराट कोहली के साथ ही कई हेल्थ कॉन्शियस सेलिब्रिटीज ब्लैक वॉटर पीना पसंद करते हैं। जानते हैं ब्लैक वॉटर के ओरिजिन और खास बातों के बारे में।

ब्लैक वॉटर का ऑरिजन (Black water origin)

ब्लैक वॉटर का कॉन्सेप्ट हेल्थ सप्लीमेंट के रूप में कनाडा में हुआ था। स्प्रिंग वॉटर में फुल्विक एसिड मिलाकर काला पानी तैयार किया जाता है। साल 2011 में ब्लैक वॉटर की मार्केटिंग की गई और दुनियाभर में हेल्थ कॉन्सिशयल लोगों के बीच काला पानी खूब पॉपुलर हुआ।

Latest Videos

चायनीज मेडिसन में इस्तेमाल होता है फुल्विक एसिड (Fulvic acid is used in Chinese medicine)

ट्रेडीशनल चायनीज मेडिसिन के साथ ही भारतीय आयुर्वेदिक मेडिसिन में हजारों साल से फुल्विक एसिड का इस्तेमाल किया जा रहा है। शिलाजीत में भी 15-20% तक फुल्विक एसिड पाया जाता है। इम्यूनोमॉड्युलेटर, एंटीऑक्सीडेंट, डाईयूरेटिक और हाइपोग्लाइसीमिक फुल्विक एसिड शरीर के लिए बेहत फायदेमंद है। ब्लैक वॉटर को फुल्विक वॉटर या एल्केलाइन वॉटर के नाम से भी जाना जाता है। हाई पीएच लेवल और एल्केलाइन वॉटर में नॉर्मल पानी की अपेक्षा कम एसिडिक होता है।

ब्लैक वॉटर की कॉस्ट (Cost of black water)

मार्केट में ब्लैक वॉटर बेचने वाली कई कंपनी खूब पॉपुलर हो रही हैं। 500 ml की बॉटल 100 से 200 रु में मिल जाती हैं। न्यूट्रीएंट्स के हिसाब से काले पानी की कीमत बदल जाती है। ब्लैक वॉटर की कीमत ₹4000 प्रति लीटर से 24,000 रु लीटर तक है। बॉडी को डिटॉक्स करने से लेकर गट बैक्टीरिया बढ़ाने और एजिंग को रोकने का का काम ब्लैक वॉटर करता है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Waqf Amendment Bill : लखनऊ में बीजेपी कार्यालय पर मुस्लिमों ने मनाया जश्न, बांटी मिठाईयां
Myanmar Aftershock: भूकंप से उजड़ी दुनिया बसाने में India की महिला शक्ति निभा रहीं अहम भूमिका