Breast Cancer Awareness Month 2023: कब शुरू हुई थी ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस मंथ, जानें थीम और महत्व

breast cancer awareness month 2023: हर साल अक्टूबर महीने में ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस मंथ मनाया जाता है। आइए बताते हैं इसका इतिहास, महत्व और इस बार का क्या है थीम।

Nitu Kumari | Published : Oct 6, 2023 11:49 AM IST

हेल्थ डेस्क. कैंसर दुनियाभर में होने वाली मौतों का सबसे प्रमुख कारण में से एक है। कैंसर के कई प्रकार होते हैं जिसमें एक ब्रेस्ट कैंसर भी शामिल है। दुनिया भर में लाखों महिलाओं की इस कैंसर की वजह से मौत हो जाती है। यह एक गंभीर बीमारी है अगर वक्त पर इसे पहचाना नहीं गया तो फिर बचने के चासेंज ना के बराबर होता है। ब्रेस्ट कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हर साल अक्टूबर के महीने को ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस मंथ (breast cancer awareness month 2023)के तौर पर मनाया जाता है। तो चलिए बताते हैं इस मंथ का इतिहास और महत्व।

ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस मंथ का इतिहास(Breast Cancer Awareness Month History)

लोगों के बीच जागरुकता फैलाने के मकसद से संयुक्त राज्य अमेरिका में अक्टूबर 1985 में ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस मंथ की शुरुआत की गई। इसकी स्थापना अमेरिकन कैंसर सोसायटी और इंपीरियल केमिकल इंडस्ट्रीज (अब एस्ट्राजेनेका का हिस्सा) के फार्मास्युटिकल डिवीजन के बीच एक साझेदारी के रूप में की गई थी।

ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस मंथ का महत्व (Breast Cancer Awareness Month Importance)

ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस मंथ में लोगों को कैंसर के बारे में जागरुक किया जाता है। ब्रेस्ट कैंसर के बारे में लोग ज्यादा से ज्यादा जानकारी हासिल करें। इसे लेकर सतर्क रहें। इस बीमारी की समय पर जांच और रोकथाम को बढ़ा देना भी इसका मकसद है। अक्टूबर महीने में कई तरह के प्रोग्राम चलाए जाते हैं। सरकार और एनजीओ की तरफ से सेमिनार, वर्कशॉप समेत कई कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। कैंसर के रिसर्च के लिए धन जुटाना भी इसके तहत आता है।

ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस मंथ की थीम (Breast Cancer Awareness Month Theme)

ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस मंथ 2023 की थीम 'थ्राइव365' है। इसकी थीम ब्रेस्ट कैंसर पीड़ित लोगों की पूरे साल कैसे मदद की जा सकती है, इस पर यह बेस्ड है।

गुलाबी रिबन का इतिहास (Pink Ribbon history)

गुलाबी रिबन, जो ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता का प्रतीक बन गया है। सुसान जी. कोमेन फाउंडेशन, एक प्रमुख स्तन कैंसर संगठन ने 1991 में गुलाबी रिबन का उपयोग शुरू किया। तब से, स्तन कैंसर से प्रभावित लोगों के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए गुलाबी रिबन को दुनिया भर में अपनाया गया है।

और पढ़ें:

चमत्कार!एक दिन में 6 बार कार्डियक अरेस्ट, फिर भी बच गया 21 साल का युवक

क्या Vitamin D की कमी से हो सकता है कैंसर ? क्या कहती है डॉक्टर की राय

Share this article
click me!