Breast Cancer Signs : महिलाओं को नजरअंदाज नहीं करने चाहिए ये संकेत

स्तन कैंसर महिलाओं में होने वाला एक आम कैंसर है। स्तनों में बदलाव, निप्पल से खून आना और दर्द जैसे लक्षणों को गंभीरता से लें और तुरंत डॉक्टर से सलाह लें।

rohan salodkar | Published : Oct 3, 2024 5:53 AM IST / Updated: Oct 03 2024, 11:24 AM IST

स्तन कैंसर महिलाओं में होने वाले कैंसर का सबसे आम प्रकार है। कई कारणों से स्तन कैंसर हो सकता है। स्तन कैंसर के कुछ ऐसे लक्षण कौन से हैं जिन्हें महिलाओं को नज़रअंदाज़ नहीं करना चाहिए, आइए जानते हैं. 

स्तनों में गांठ, आकार में बदलाव, केवल एक स्तन का आकार बढ़ना, नसों का दिखाई देना, स्तन की त्वचा में बदलाव आना आदि कभी-कभी स्तन कैंसर से जुड़े हो सकते हैं।  निप्पल के आसपास की त्वचा का ढीला होना, निप्पल से खून आना, निप्पल का अंदर की ओर खींचना, स्तनों या निप्पल में दर्द होना, स्तनों की त्वचा पर बहुत छोटे-छोटे गड्ढे दिखाई देना, स्तनों में खुजली होना आदि कभी-कभी बीमारी के लक्षण हो सकते हैं. 

Latest Videos

शरीर में दिखाई देने वाले इस तरह के  स्तन कैंसर के संकेतों का जल्द पता लगाने के लिए आप खुद से जांच कर सकती हैं, ऐसा डॉक्टर कहते हैं। इसके लिए आईने के सामने खड़े होकर दोनों स्तनों की जांच करें। जांच करनी है कि कहीं कोई गांठ, गांठ या सूजन तो नहीं है।  महिलाओं को हर छह महीने या साल में एक बार मेडिकल चेकअप करवाना चाहिए ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उन्हें स्तन कैंसर नहीं है. 

ध्यान दें:  अगर आपको ऊपर बताए गए लक्षणों में से कोई भी लक्षण दिखाई देते हैं, तो खुद से बीमारी का पता लगाने की कोशिश न करें, बल्कि डॉक्टर से 'परामर्श' ज़रूर लें। इसके बाद ही बीमारी की पुष्टि करें. 

Share this article
click me!

Latest Videos

Iran Attack on Israel: इजराइल के सामने बड़ी मुश्किल, ईरान के ये 7 'प्यादे' बढ़ा रहे हैं टेंशन
मुजफ्फरपुर में पानी के बीच एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर क्रैश, देखें हादसे के बाद का पहला वीडियो
Congress LIVE: श्रीमती प्रियंका गांधी जी ने हरियाणा के जुलाना में जनता को संबोधित किया।
ईरान के किस नेता को अब मौत की नींद सुलाने जा रहा इजराइल, ये है वो नाम
लटकती तोंद हफ्तों में हो जाएगी अंदर, करें ये आसान उपाय #Shorts #GreenCoffee