क्या बबल रैप फोड़ने से कम होती है स्ट्रेस और दिमाग का होता है विकास? आइए जानते हैं इसके पीछे का सच

घर में कोई पार्सल आता है और उसमें से जब प्रोडक्ट को कवर किया बबल रैप आता है तो कई लोगों को उसे उसे फोड़ने का मन करता है। उसे फोड़कर मजा आता है। कहा जाता है कि इसे फोड़ने से स्ट्रेस दूर होता है। आइए जानते क्या कहता है विज्ञान।

हेल्थ डेस्क.बबल रैप देखते ही कई लोग उसे फोड़ने लगते हैं। इसमें उसे मजा आता है। वहीं कुछ लोग तनाव को दूर करने के लिए इसे फोड़ते हैं। उनका मानना है कि इसे फोड़ने से उनका स्ट्रेस कम होता है। स्टडी में भी यह बात साबित हुआ है। 1 मिनट बबल रैप को फोड़ने से 33 प्रतिशत तनाव का लेबल कम होता है। यह भी कहा गया है कि बबल रैप फोड़ने से बच्चों के ब्रेन का भी विकास होता है।

तनाव के वक्त बॉडी का क्या होता है रिएक्शन

Latest Videos

स्टडी में बताया गया है कि बबल रैप फोड़ने से जो साउंड निकलती है वो किसी एंटी स्ट्रेस का काम करती है। तनाव जब होता है तो हमारा शरीर फाइट या फ्लाइट मोड को ऑन कर देता है। जिसकी वजह से मांसपेशियों में तनाव होने लगता है। ऐसा इसलिए हमारा शरीर करता है ताकि तनाव की स्थिति से मुकाबला किया जा सके या फिर भागा जा सके। आपने देखा होगा कि अक्सर लोग तनाव में अपने हाथ की उंगलियां या फिर पैर हिलाने लगते हैं।

बबल रैप कैसे दूर करता है तनाव?

बबल रैप जब फोड़ते हैं तो इसमें कुछ नर्वस एनर्जी की खपत होने लगती है। जिसकी वजह से स्ट्रेस कम होने लगता है।सील्ड एयर कॉरपोरेशन द्वारा किए गए स्टडी में यह बात सामने आया है। 1 मिनट बबल रैप फोड़ने से 33 प्रतिशत तक तनाव दूर हो सकता है। इतना तनाव कम 30 मिनट के मसाज से होता है।

मानसिक विकास में सहायक बबल रैप

नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इंफॉर्मेशन की मानें तो जो लोग बबल फोड़ते हैं वो आम लोगों की तुलना में ज्यादा एक्टिव और उत्साहि होते हैं। क्योंकि, इसे फोड़ना एक तरह की तकनीक है जिससे आराम मिलता है। इसे फोड़ने से मानसिक विकास भी होता है। जब आप अंगूठा और पहली उंगली एक साथ जोड़कर रैप के हर बबल को फोड़ने की कोशिश करते हैं तो मानसिक सुकून पहुंचता है। मसल्स के तनाव कम होते हैं। तो अगली बार जब भी बबल रैप देखकर इसे फोड़ने का मन करें तो तुरंत इसे करने लगें। ऑफिस हो या फिर घर किसी भी वक्त आप तनाव मुक्त को खुद रखने के लिए इसे फोड़ सकते हैं।

और पढ़ें:

Eye Infection में राहत देंगी 5 Home Remedies, पड़ोसी को भी बताएं

Pink Eye की चपेट में बच्चे, भारत में लगातार बढ़ रहे Conjunctivitis Case, कैसे करें बचाव

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'