सर्दियों में होंठों को फटने से बचाने और उन्हें मुलायम बनाए रखने के लिए सही लिप बाम चुनें। शिया बटर, नारियल तेल और प्राकृतिक इंग्रीडिएंट्स वाले लिप बाम का इस्तेमाल करें। पेट्रोलियम जेली और अल्कोहल युक्त उत्पादों से बचें।
हेल्थ डेस्क: सर्दियां शुरू होते ही त्वचा और होंठों की नमी खोने लगती है। होंठों की नमी पर ध्यान ना दिया जाए तो वो सूखने और फटने लगते हैं। कुछ लोगों के होंठ लिप बाम लगाने के बाद भी सही से मॉइश्चराइज नहीं हो पाते हैं। ऐसा लिप बाम में पाए जाने वाले इंग्रीडिएंट्स के कारण होता है। आप जब भी मार्केट से नया लिप बाम खरीदें तो उसके इंग्रीडिएंट्स को जरुर चेक करें। जानते हैं कि फटे होंठों से बचने के लिए लिप बाम में किन इंग्रीडिएंट्स का होना बेहद जरूरी होता है।
मार्केट में स्ट्रॉबेरी से लगाकर कई तरह के आर्टिफिशियल फ्लेवर वाले लिप बाम आते हैं। लेकिन कुछ त्वचा के लिए एलर्जी का कारण भी बन सकते हैं। आपको आर्टिफिशियल लिप बाम की जगह नैचुरल इंग्रीडिएंट्स का इस्तेमाल कर बनाए गए लिप बाम चुनें।
सर्दियों में पेट्रोलियम जैली की डिमांड खास बढ़ जाती है। लोग त्वचा से लगाकर होंठों तक में पेट्रोलियम जैली वाले लिप बाम का इस्तेमाल करते हैं। आपको बताते चले कि पेट्रोलियम जेली स्किन हाइड्रेट नहीं करती है। इस कारण से कुछ समय बाद त्वचा को सूख सकती है। आपको ऐसे लिप बाम का इस्तेमाल करना चाहिए जिसमें शिया बटर और कोकोनट ऑयल का इस्तेमाल किया गया हो। इससे लंबे समय तक होंठों को नमी मिलेगी।
लिप बाम में सैलिसिलिक एसिड का भी इस्तेमाल किया जाता है जो सेंसिटिव स्किन लिए अच्छे नहीं होते हैं। भले ही सैलिसिलिक एसिड पिंपल वाली त्वचा के लिए अच्छा असर दिखाता हो लेकिन लिप्स के लिए गुड ऑप्शन नहीं होता। आपको सॉफ्ट एक्सफोलिएटिंग एलिमेंट वाले लिप बाम खरीदने चाहिए।
अगर लिप बाम में आइसोप्रोपिल अल्कोहल और इथेनॉल का इस्तेमाल किया गया है तो ऐसे लिप बाम खरीदने की भूल न करें। एल्कोहाल युक्त लिप बाम नमी छीन लेते हैं। आप जोजोबा ऑयल या बटर वाले लिप बाम चुन सकते हैं।
अगर आप किसी भी तरीके के लिप बाम का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं तो सर्दियों में अपने होंठों को सुरक्षित रखने के लिए कुछ घरेलू उपाय अपनाएं। होठों की डेड स्किन को एक्सफोलिएट करने के बाद घी लगाएं। इससे भी होंठों को नमी मिलेगी और होंठ मुलायम बन जाएंगे।
और पढ़ें: Naturopathy Day: सालों पुराना कमर दर्द भी होगा छूमंतर, जानें एक्यूप्रेशर Points