Celebrity Health Secrets: सेलिब्रिटीज के फिट, स्ट्रेस फ्री और खुश रहने का आखिर क्या है राज?

Published : Aug 22, 2025, 01:06 PM ISTUpdated : Aug 22, 2025, 03:42 PM IST

Celebrity Stress Free and fitness Secrets: सेलिब्रिटीज की फिटनेस और हैप्पीनेस का राज उनकी डेली लाइफस्टाइल में छिपा है। रोजाना एक्सरसाइज, बैलेंस्ड डाइट, पर्याप्त नींद, मेडिटेशन और हॉबीज को फॉलो करके वे खुद को फिट और स्ट्रेस फ्री रखते हैं।

PREV
15
रोजाना एक्टिव रहना और एक्सरसाइज करना

सेलिब्रिटीज की फिटनेस और हैप्पीनेस का राज उनकी रोजाना की एक्टिविटी में छिपा हुआ है। सेलिब्रिटीज बिना आलस के रोजाना 1से 2 घंटे एक्सरसाइज करते हैं। यह एक्सरसाइज उनकी बॉडी को फ्लेक्सिबिलिटी, स्ट्रेंथ देती है। साथ ही शरीर से एक्ट्रा फैट बर्न होता है, जिससे शरीर में चर्बी जमा नहीं होती। सेलिब्रिटीज जिम में एक्सरसाइज से लेकर योगा भी करते हैं। सेलिब्रिटीज खुद को एक्टिव रखते हैं और इसका फायदा फिट बॉडी के रूप में मिलता है।

25
रोजाना सेलिब्रिटीज लेते हैं बैलेंस्ड डाइट

सेलिब्रिटीज खुद को फिट और एक्टिव रखने के लिए रोजाना बैलेंस्ड डाइट लेते हैं। बैलेंस्ड डाइट का मतलब कम खाना बिल्कुल नहीं है। बैलेंस्ड डाइट में वह सभी पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो शरीर को मजबूत बनाते हैं। पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेड, हेल्दी फैट्स, मिनरल्स आदि सेलिब्रिटीज की डाइट में शामिल होता है। सेलिब्रिटीज पर्याप्त मात्रा में पानी भी पीते हैं, जिससे कि उनका शरीर हाइड्रेट रहता है और कमजोरी महसूस नहीं होती।

35
क्वालिटी टाइम से आती है हैप्पीनेस

सेलिब्रिटीज खुद को खुश और स्ट्रेस फ्री रखने के लिए अपनी पसंदीदा हॉबीज को फॉलो करते हैं और क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हैं। कुछ हॉबीज जैसे पेंटिंग करना, बाहर घूमने जाना, स्विमिंग करना आदि हॉबीज अपनाने से खुश रखने में मदद मिलती है। अगर आम इंसान भी अपनी पसंदीदा चीजों को रोजाना करें, तो उसको भी स्ट्रेस से दूर रहने में मदद मिलेगी।

और पढ़ें: Malaika Arora Secret Drink: रातभर भिगोकर पीती हैं ये 3 बीज, मलाइका की फिटनेस रूटीन है गेम चेंजर

45
पर्याप्त मात्रा में नींद लेना

हम लोग भले ही सेलिब्रिटीज को दिनभर काम करते हुए देखते हैं। सेबेल्स खुद को फिट रखने के लिए भले ही देर रात में सोए लेकिन वह 6 से 7 घंटे की नींद जरूर लेते हैं। नींद पूरी लेने से शरीर स्वस्थ रहता है और चेहरे में भी चमक आती है। अगर आप भी खुद को फिट रखना चाहते हैं, तो रोजाना 7 से 8 घंटे की नींद जरूर लें।

55
स्ट्रेस फ्री रहने का मंत्र है मेडिटेशन

टेंशन को दूर भगाने और खुद को रिलेक्स फील कराने के लिए सेलिब्रिटीज के बीच मेडिटेशन पॉपुलर है। 10 से 15 मिनट रोजाना मेडिटेशन करने से शरीर में नई एनर्जी आ जाती है जिससे कई कामों के बीच भी आप स्ट्रेस फील नहीं करते। 

और पढ़ें: प्रेगनेंसी के बाद आसानी से घटा सकती हैं 20 kg वजन, नेहा धूपिया के 5 लाइफस्टाइल टिप्स करें फॉलो

Read more Photos on

Recommended Stories