
आजकल ऑफिस जॉब करने वाले लोगों की सबसे बड़ी परेशानी लंबे समय तक चेयर पर बैठना है। लगातार स्क्रीन पर काम करने से गर्दन में दर्द, पीठ की अकड़न, आंखों में थकान और तनाव (Stress) होना आम बात है। अगर आप भी 8-9 घंटे की शिफ्ट में हेल्दी और एनर्जेटिक रहना चाहते हैं तो चेयर योगा (Chair Yoga) आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। चेयर योगा में आपको जमीन पर बैठने या ज्यादा स्पेस की जरूरत नहीं होती, सिर्फ ऑफिस की चेयर और कुछ मिनट चाहिए। आइए जानते हैं 4 आसान चेयर योगा पोज, जिन्हें आप ऑफिस में करके दिनभर टेंशन-फ्री और एक्टिव रह सकते हैं।
सबसे पहले सीधी पीठ के साथ चेयर पर बैठें। सांस अंदर लेते हुए छाती को बाहर की ओर फैलाएं और गर्दन को ऊपर उठाएं। सांस छोड़ते हुए पीठ को गोल करें और ठोड़ी को नीचे लाएं। इस प्रैक्टिस को 5–8 बार दोहराएं। यह पोज पीठ और गर्दन की जकड़न कम करता है और रीढ़ की हड्डी (Spine) को लचीला बनाता है।
और पढ़ें - ज़्यादा पानी पीने से किडनी खराब होती है क्या? कितना सेवन करना रहता है ठीक
चेयर पर सीधे बैठें, पैरों को जमीन पर रखें। सांस अंदर लें और रीढ़ को सीधा करें। सांस छोड़ते हुए कमर से दाईं ओर घूमें और चेयर के हैंडल को पकड़ें। कुछ सेकंड रुकें और फिर दूसरी तरफ दोहराएं। इससे पीठ और कंधों की टेंशन दूर होती है और डाइजेशन भी बेहतर होता है।
सीधा बैठकर कंधों को धीरे-धीरे गोल घुमाएं। पहले 5 बार आगे की ओर, फिर 5 बार पीछे की ओर रोल करें। लंबे समय तक टाइपिंग करने से कंधों और गर्दन पर दबाव बढ़ता है। यह पोज स्ट्रेस कम करता है और ब्लड सर्कुलेशन बेहतर करता है।
और पढ़ें - सिर्फ 3 मिनट में टूटी हड्डी की मरम्मत कर देगा मेडिकल बोन ग्लू, नहीं पड़ेगी सर्जरी की जरूरत
चेयर पर बैठकर पैरों को थोड़ा फैलाएं। सांस छोड़ते हुए धीरे-धीरे आगे झुकें और हाथों को पैरों की ओर ले जाएं। गर्दन को रिलैक्स रखें और कुछ सेकंड इसी पोज में रहें। यह पोज दिमाग को शांत करता है, कमर और पीठ का स्ट्रेस कम करता है और माइंड को रिलैक्स करता है।