Chhath Health Tips: छठ पूजा से पहले और बाद ऐसे रखें हेल्थ का ख्याल, नहीं होगी कमजोरी

Published : Oct 24, 2025, 10:28 AM IST
chhath puja  health tips

सार

Chhath Puja Health Tips: छठ पूजा सबसे कठिन व्रत माना जाता है। इसमें व्रती को 36 घंटे का निर्जला उपवास करना होता है। इससे पहले वो 12 घंटे का निर्जला उपवास करती हैं। ऐसे में हेल्थ का ख्याल रखना बहुत ही जरूरी हो जाता है।

Health Tips Before And After Chhath Puja: छठ पूजा सिर्फ एक व्रत नहीं, बल्कि आस्था और अनुशासन का प्रतीक है। इस पर्व में व्रती (उपवासी) 48 घंटे तक बिना खाना-पीना सूर्य देव की आराधना करते हैं। इतना लंबा निर्जला उपवास शरीर के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है, खासकर तब जब मौसम में ठंड भी बढ़ रही हो। इसलिए, व्रत से पहले और बाद में शरीर का विशेष ख्याल रखना जरूरी है ताकि कमजोरी, डिहाइड्रेशन या ब्लड प्रेशर जैसी दिक्कतें न हों। तो चलिए बताते हैं, छठ महापर्व के दौरान व्रत रखने वालों को क्या-क्या करना चाहिए।

हाइड्रेशन बढ़ाएं

व्रत से पहले खूब पानी पिएं। नारियल पानी, नींबू पानी या बेल का शरबत जैसे नेचुरल ड्रिंक्स शरीर को हाइड्रेट रखते हैं। इससे निर्जला उपवास के दौरान शरीर में पानी की कमी नहीं होती। खरना से पहले से आप पानी का सेवन बढ़ा दें। खरना करने के नारियल पानी का सेवन करें।

बैलेंस डाइट लें

खरना के दो दिन पहले से तला-भुना मसालेदार खाना न खाएं। इससे शरीर हल्का रहेगा। प्यास की तासीर भी कम होगी। खरना के दिन, खीर, रोटी, दूध, केला और दलिया जैसे हल्के भोजन खाएं। इससे शरीर में एनर्जी रहेगी।

और पढ़ें: महिला ने बताया खून को फिल्टर करने के ढेरों फायदे, जानें क्या है EBOO ट्रीटमेंट

अच्छी नींद लें

व्रत के दिनों में शरीर पर काफी दबाव पड़ता है। इसलिए पूजा से एक दिन पहले 7-8 घंटे की नींद जरूर लें ताकि शरीर रिलैक्स और एनर्जेटिक रहे।

छठ पूजा के बाद क्या करें

व्रत खोलने के बाद नींबू-चीनी पानी या नारियल पानी का सेवन करें। फिर धीरे-धीरे सामान्य डाइट लें। अचानक मसालेदार चीजें ना खाएं। इससे पेट में गैस बनने लगेगी। कोशिश करें कि व्रत खोलने के बाद लाइट डाइट लें।

हेल्दी डाइट पर लौटें

अगले कुछ दिनों तक हल्का और पौष्टिक खाना खाएं। हरी सब्जियां, दाल, फल और दूध को डाइट में शामिल करें।

व्रत के दौरान ध्यान रखें ये बातें

घाट की सफाई, सजावट, प्रसाद बनाना या पूजा की तैयारी करते वक्त खुद को ओवरवर्क न करें। थोड़ा-थोड़ा काम बांटें और बीच-बीच में आराम करें।

ध्यान और प्राणायाम करें

सुबह और शाम कुछ मिनट ध्यान या गहरी सांसों के अभ्यास करें। इससे मन शांत रहेगा और कमजोरी महसूस नहीं होगी।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली-एनसीआर में जहरीली हुई हवा, बचने के लिए पीएं ये 5 डिटॉक्स ड्रिंक्स, लंग्स की होगी क्लीनिंग

हार्ट, बीपी और शुगर मरीजों के लिए जरूरी सुझाव

हार्ट, बीपी व शुगर के मरीज व्रत से पहले डॉक्टर से परामर्श लें और दवाओं की डोज एडजस्ट कराएं। अगर हार्ट, बीपी या शुगर का लेबल ज्यादा है, तो खास सावधानी बरतें। शरीर में पानी की कमी नहीं हो, इसके लिए खरना के दौरान ज्यादा तरल पदार्थ का सेवन करें। बीपी और शुगर का लेबल व्रत के दौरान जांच रहें।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2026 में AI Doctor की एंट्री: अब बिना पैसे मिलेगी हेल्थ गाइडेंस, ऐसे रहें फिट
2025 में ओमेगा-3 फैटी एसिड और प्रोटीन के लिए खूब खाए गए ये 5 बीज