बचे पके चावल में 2 चीज डालकर बनाएं Hair मास्क, डैमेज हेयर भी जाएंगे खिल

Cooked rice hair mask: सर्दियों में बालों को टूटने से बचाने और हेल्दी बनाने के लिए घर पर चावल से बना हेयर मास्क तैयार करें। सूखे और बेजान बालों के लिए यह मास्क बेहद असरदार है। जानें इसे बनाने और लगाने का आसान तरीका।"

हेल्थ डेस्क: सुखे और बेजान बाल सर्दियों में तेजी से टूटते हैं।हेयर ग्रोथ के लिए महंगे शैंपू या हेयर मास्क खरीदने की बजाय आप घर पर ही हेयर मास्क बना सकती हैं। घर में बचे हुए चावल का इस्तेमाल कर बालों को आसानी से चमकाया जा सकता है। जाने कैसे राइस हेयर मास्क तैयार करें।

पके चावल से बनाएं हेयर मास्क

अक्सर डिनर या फिर लंच में चावल बच जाते हैं। आप ऐसे बचे हुए चावल को फेंकने की बजाय हेयर मास्क बनाकर इस्तेमाल करें। चावल में पर्याप्त मात्रा में स्टार्च होता है और साथ ही इनोसिटॉल भी होता है जो बालों की मजबूती और शाइनिंग में मदद करता है। आप चावल का हेयर मास्क बनाने के लिए एलोवेरा जेल, कोकोनट हेयर ऑयल का इस्तेमाल करें। सबसे पहले कटोरी भर बचे हुए चावल में करीब एक चम्मच ऐलोवेरा जेल मिलाएं। साथ में कोकोनट ऑयल की दो से चार बंदे मिला मिक्सर की मदद से चावल का पेस्ट बना लें। हिसाब से इसमें थोड़ा पानी भी मिला सकती हैं। अब इस हेयर मास्क को स्कैल्प में लगाएं और बालों को 40 से 50 मिनट तक के लिए छोड़ दें। आप हेयर वॉश भी कर सकती हैं।

चावल बनाता है बालों को हेल्दी

आपने राइस वॉटर यानी कि चावल के पानी के बारे में जरूर सुना होगा। चावल का पानी जहां सूखे बालों में जान डाल देता है वहीं बालों को स्ट्रेट भी करता है।

और पढ़ें: Amla Health Benefits: रोज खा लें 1 आंवला, दूर होंगी 10 गंभीर बीमारियां

Share this article
click me!

Latest Videos

BJP प्रत्याशी पर उमड़ा लोगों का प्यार, मंच पर नोटों से गया तौला #Shorts
G20 समिट में इटली पीएम मेलोनी से मिले मोदी, देखें और किन-किन राष्ट्राध्यक्षों से हुई मुलाकात
रूस ने बदले नियम, कहा- बैलिस्टिक मिसाइल के जवाब में होगा न्यूक्लियर हमला
बाहर आए Ashneer Grover और खोल दी Salman Khan के शो Bigg Boss 18 की सारी पोल
G-20 नेताओं की ग्रुप फोटो: सबसे आगे मोदी, गायब दिखे बाइडन और कई दिग्गज, क्या है कारण