Corona Update: नए वेरिएंट से हो चुकी अब तक 77 मौतें, जानिए कोरोना का देश में हाल

Published : Jun 12, 2025, 03:13 PM IST
corona virus

सार

Corona virus: भारत में कोरोना के मामलों में फिर से इज़ाफा देखा जा रहा है। नए वेरिएंट्स के कारण देश में 7 हजार से ज्यादा एक्टिव केस और 77 मौतें हो चुकी हैं। महाराष्ट्र, केरल और जम्मू-कश्मीर में मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।

Corona virus update: देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 7 हजार से ज्यादा पहुंच चुकी है। देशभर में कोरोना का ये हाल है कि हर दिन लगभग 400 से ज्यादा मामले आ रहे हैं। बुधवार को केवल 33 मामले ही दर्ज हुए। अभी भी केरल राज्य देशभर में कोरोना के मामलों में सबसे आगे है। अब तक नए वेरिएंट से 77 लोगों के मौत की खबर है। जानकारी के मुताबिक सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 21 लोगों की मौत हो चुकी है।

1 हफ्ते में गई 30 लोगों की जान

स्वास्थ्य विभाग की जानकारी की अनुसार बीते 1 हफ्ते में 30 लोगों की जान जा चुकी है। सिर्फ बुधवार को ही कोरोना के कारण 3 व्यक्तियों के मरने की खबर आई है। जम्मू कश्मीर में भी अब तक 12 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की खबरें आ चुकी हैं। महाराष्ट्र में अब तक कोरोना से 615 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं गोवा में 6 संक्रमित व्यक्ति मिले हैं। गुजरात में 1281 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। 

मंत्रियों का कोरोना टेस्ट हुआ अनिवार्य

जो भी मंत्रि पीएम से मिलने जाएगा, उसका कोरोना टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है। मंत्रियों का आरटी-पीसीआर अनिवार्य कर दिया गया है। वहीं केरल में अस्पतालों में मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है।

कोरोना के नए वेरिएंट का अधिक खतरा

भारत के कई राज्यों में कोविड-19 के नए वेरिएंट की सीक्वेंसिंग की गई है जिसमें LF.7, XFG , JN.1 और NB.1.8.1 के बारे में जानकारी मिली है। अगर आपको भी कोरोना के हल्के लक्षण नजर आएं तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। कोरोना के नए वेरिएंट के संक्रमण लक्षण एक सप्ताह से ज्यादा रहते हैं। साथ ही व्यक्ति को थकान, बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ आदि लक्षण नजर आते हैं।  

कोरोना की बूस्टर वैक्सीन के बारे में आप डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं। अगर किसी बीमारी से पीड़ित हैं तो तुरंत संक्रमण के खतरे को दूर करने बारे में डॉक्टर से परामर्श जरूर लें। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Diabetes Diet: डाबिटीज रहेगा सौ प्रतिशत कंट्रोल में, बस खाने की इन आदतों में करें बदलाव
Carrort Juice: सेहत को मिलेगा तगड़ा फायदा, जब हर सुबह गाजर के जूस में मिलाकर पिएंगे ये चीजें