Coronavirus symptoms: कोरोना के दिख रहे हैं ये असामान्य लक्षण, जानना है जरूरी

हेल्थ डेस्क. कोरोना वायरस (Coronavirus) फिर से पैर फैल रहा है। देश में COVID के एक्टिव मामले वर्तमान में 40,215 है, जिसमें पिछले 24 घंटों में 7,500 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। डेली पॉजिटिव रेट 3.65% और वीकली पॉजिटिव रेट 3.83% है।

Nitu Kumari | Published : Apr 13, 2023 2:25 AM IST
16

कोरोना का XBB 1.16 स्ट्रेन वर्तमान में तेजी से फैल रहा है। हेल्थ एक्सपर्ट के अनुसार इसकी वजह से ही COVID मामलों में उछाल दर्ज किया जा रहा है। कोरोना जिस तरह तेजी से फैल रहा है वैसे में उसके लक्षण जानना बहुत जरूरी है। ताकि खुद को सबसे अलग करके इस बीमारी को मात दे सकें।

26

COVID के प्रमुख लक्षणों को जानना जरूरी

क्लासिक COVID लक्षण सामान्य सर्दी और फ्लू के समान हैं। COVID के आमतौर पर देखे जाने वाले लक्षण ज्यादातर सांस से जुड़े होते हैं। ZOE हेल्थ स्टडी के अनुसार, जिसने महामारी के शुरुआती वर्षों के दौरान COVID लक्षणों का सक्रिय रूप से अध्ययन किया, COVID के सामान्य लक्षण गले में खराश, नाक बहना, बंद नाक, छींकना, कफ के बिना खांसी, सिरदर्द, कफ के साथ खांसी, कर्कश आवाज, मांसपेशियों में दर्द और दर्द और गंध की एक बदली हुई भावना। हालांकि पारंपरिक लक्षणों के होने का पैटर्न अब बदल गया है, इन दिनों कम गंभीर मामलों के साथ, COVID से जुड़े कुछ असामान्य लक्षण भी देखे गए हैं।

36

COVID के असामान्य लक्षण

COVID के असामान्य लक्षण जैसे सांस लेने में तकलीफ, उल्टी, दस्त, स्किन पर चकत्ते और धब्बे। उंगलियों और पैर की उंगलियों पर त्वचा का फीका पड़ना, पित्ती, पैर की उंगलियों में सूजन देखने को मिल रही है। इसके अलावा भ्रम का होना, गुलाबी आंख, प्रकाश संवेदनशीलता, आंखों में दर्द होना और आंखों में खुजली भी कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों में देखने को मिल रहा है।

46

सुपरस्प्रेडर वैरिएंट XBB 1.16 के विशिष्ट लक्षण क्या हैं?

रिपोर्ट के अनुसार, जो लोग इन दिनों COVID हो रहे हैं, उनमें 1-2 दिनों तक बुखार रहना, गले में खराश, सिर में दर्द, दस्त जैसी पेट की परेशानी और शरीर में अत्यधिक दर्द जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। COVID XBB 1.16 का कोई गंभीर मामला अब तक सामने नहीं आया है।

56

किसे ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है?

वैसे तो यह वैरिएंट ज्यादा खतरनाक नहीं है। लेकिन फिर भी बुजुर्ग, सांस संबंधित बीमार लोगों को इससे सावधान रहने की जरूरत है। बच्चों को इस किलर वायरस से बचाना की जरूरत है।

66

कैसे रखें कोरोना से खुद को दूर

हाथों को साफ रखना, मास्क पहनना, यदि आवश्यक न हो तो बाहर जाने से बचना और एक बार लक्षण दिखाई देने पर अलग हो जाना आपको COVID से सुरक्षित रख सकता है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos