COVID 19 का सामने आया गंभीर लक्षण, अन्य बीमारियों के बाद ब्रेन पर दिख रहा है ये प्रभाव

Covid 19 new Symptoms: हाल ही में हुए एक नए स्टडी के मुताबिक गंभीर कोविड दिमाग के हेल्थ पर निगेटिव असर डालता है। हालांकि निमोनिया , दिल का दौरा या अन्य गंभीर बीमारियों से ज्यादा नहीं होता है।

Nitu Kumari | Published : Jan 5, 2024 4:31 AM IST / Updated: Jan 05 2024, 10:10 AM IST

हेल्थ डेस्क. कोरोना वायरस फिर से पैर पसार रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 760 नए मामले दर्ज किए गए। देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 4423 हो गई। बात इससे जुड़े नए स्टडी और रिजल्ट की करने वाले हैं। नए स्टडी के मुताबिक गंभीर कोविड -19 केस में ब्रेन पर असर पड़ रहा है।

डेनमार्क में कोपेनहेगन यूनिवर्सिटी अस्पताल के शोधकर्ताओं ने 120 COVID-19 रोगियों के संज्ञानात्मक, मनोरोग और तंत्रिका संबंधी परीक्षण किया गया। शोध में शामिल लोगों की औसत उम्र 61-65 साल थी। इसमे देखा गया कि ज्यादातर रोगियों के दिमाग पर असर हुआ है। अवसाद, चिंता की दर उनमें अधिक नजर आई।

ब्रेन फॉग कोविड के नए लक्षण में से एक

बात COVID-19 के सबसे आम लक्षणों में बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ और थकान शामिल है। हालांकि न्यूरोलॉजिकल लक्षण जो आपके मस्तिष्क और तंत्रिका तंत्र को प्रभावित करते हैं। 65 प्रतिशत तक इसके बारे में रिपोर्ट किया जाता है। इसी में एक लक्षण नजर आया है ब्रेन फॉग का। कोविड ठीक होने के बाद यह बीमारी कई महीनों तक रह सकती है। चलिए हम बताते कैसे COVID-19 कुछ लोगों में ब्रेन फॉग का कारण बनता है और इन न्यूरोलॉजिकल मुद्दों के लिए मदद कब लेनी है।

ब्रेन फॉग क्या है?

ब्रेन फॉग कोई मेडिकल डायग्नोसिस नहीं है। इसके बजाय यह एक सामान्य शब्द है जिसका उपयोग मानसिक रूप से धीमा, अस्पष्ट या दूर रहने की भावना का वर्णन करने के लिए किया जाता है। ठीक हो चुके कई कोविड-19 मरीजों ने भ्रम, चक्कर आना, रोजमर्रा की बातचीत को समझने में दिक्कत और याददाश्त कमजोर होने की शिकायत की है।

ब्रेन फॉग के अन्य लक्षण

शॉर्ट टर्म मेमोरी लॉस

फोकस करने में दिक्कत होना

शब्द ढूंढने में समस्या

बिस्तर से उठने में कठिनाई होना

चिंता

तनाव विकार

ब्रेन फॉग का कारण

जिन लोगों को COVID-19 हुआ है उनमें ब्रेन फ़ॉग के संभावित कारण का पता लगाने के लिए वर्तमान में कोई अध्ययन नहीं है। हालांकि कुछ स्थितियों में जैसे अन्य दवाएं लेना, नींद की कमी, लाइफस्टाइल, डाइट, डिप्रेशन, एक्सरसाइज नहीं करना, अन्य विटामिन/हार्मोन की कमी ब्रेन फॉग की वजह बन सकती है। वैसे, कोविड-19 के कारण ब्रेन फॉग होने के अन्य गंभीर जोखिम कारक ऑक्सीजन की कमी, संक्रमण से लड़ने की थकान, क्लॉटिंग, किडनी और अन्य अंगों का प्रभावित होना या कोविड-19 के दौरान गंभीर जटिलताओं के कारण हो सकते हैं।

इलाज

वैसे तो ब्रेन फॉग का कोई सटीक इलाज नहीं है। लेकिन हेल्दी लाइफस्टाइल, अच्छी डाइट, अच्छी नींद इसे कम करने में मदद करती है। आप थेरेपिस्ट की भी मदद ले सकते हैं।

और पढ़ें:

आविष्कारकों ने बनाई भूख खत्म करने वाला कैप्सूल, बस 20 मिनट पहले लें और पेट भर जाएगा...

कोरोना हो या इन्फ्लूएंजा सभी प्रकार के संक्रमण को दूर करता है यह इम्यूनिटी बूस्टर काढ़ा, नोट कर लें रेसिपी

Share this article
click me!