Covid 19 Update: 6 हजार पार कोरोना के एक्टिव मामले, 24 घंटे से नहीं एक भी मौत की खबर

Published : Jun 10, 2025, 11:36 AM IST
India Covid 19 cases Rising with 2 new variants know how to keep anxiety Away

सार

Covid 19: भारत में कोरोना वायरस के केस फिर से बढ़ने लगे हैं। जानें कौन से राज्य सबसे ज्यादा प्रभावित हैं, क्या हैं हल्के और गंभीर लक्षण और कैसे करें बचाव।

Corona latest update: कोरोनावायरस आरएनए वायरस का ग्रुप है जो स्तनधारियों के साथ ही पक्षियों को भी संक्रमित करता है। कोरोना का संक्रमण होने पर विंड पाइप के साथ ही लंग्स बुरी तरह प्रभावित होते हैं। कोरोना के लक्षण हल्के से लेकर घातक हो सकते हैं। संक्रमण के कारण हल्का सर्दी और जुकाम महसूस होता है। भारत में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। सिर्फ कुछ ही नहीं बल्कि ज्यादातर राज्यों में कोरोना के केस आ रहे हैं। देश में इस वक्त कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 6500 के करीब है। वहीं 24 घंटे के अंदर 358 में मामले दर्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की डेली कोविड-19 रिपोर्ट के हिसाब से 24 घंटे में 625 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। केरल में 24 घंटे में 7 नए केस सामने आए हैं। केरल के अलावा देश में गुजरात, पश्चिम बंगाल, दिल्ली में भी कोरोना केस मामलों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।

इन राज्यों में कोरोना के कम मामले

भले ही कोरोना के कारण देश के विभिन्न हिस्से प्रभावित हो लेकिन ऐसे भी कुछ राज्य हैं जहां पर कोरोना का बेहद कम प्रभाव देखने को मिल रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कम प्रभावित राज्यों में मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़ आदि शामिल है जहां कोविड के मामले बहुत कम है। स्वास्थ्य मंत्रालय की जानकारी के अनुसार ज्यादातर लोगों में कोविड-19 के लक्षण बेहद हल्के हैं और घर में इलेशन आइसोलेशन में रहकर ही कोरोना को ठीक किया जा सकता है। देश भर के विभिन्न अस्पतालों में कोरोना को लेकर ऑक्सीजन, वेंटीलेटर और दवाइयों की स्थिति की समीक्षा की जा रही है ताकि भविष्य में आने वाले किसी भी गंभीर संकट से उबरा जा सके।

कोरोना के लक्षण सर्दी-जुकाम से कैसे हैं अलग?

आमतौर पर सर्दी-जुकाम होने पर 1 से 3 दिन में ठीक हो जाता है। वहीं कोरोना के लक्षण भले ही सर्दी-जुकाम जैसे होते हो लेकिन यह एक हफ्ते से ज्यादा रहते हैं। अगर आपको भी लंबे समय से सर्दी-जुकाम के लक्षण दिख रहे हैं और ठीक नहीं हो रहे हैं तो तुरंत डॉक्टर से जांच कराएं। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

India Health: 2026 तक डरावनी 6 हेल्थ महामारी की आशंका! रिपोर्ट चौंका देने वाली
Weight Loss का खतरनाक रास्ता! 4 दिन में 5 किग्रा वजन कम, इसके बाद महिला के साथ हुआ भयानक