Potato Face Pack: आलू से चमकाएं चेहरा, गर्मी में लगाएं 2 फेस पैक

Published : Jun 10, 2025, 10:26 AM IST
Potato Face pack at home for Summer Skin Care

सार

Aloo face pack for skin care Tip: रसोई का आलू चेहरे पर भी लाएगा निखार? जानिए आलू और टमाटर, आलू और दही से बनने वाले दो असरदार फेस पैक के बारे में जो देंगे बेदाग निखार।

चेहरे पर नैचुरल ग्लो लाना है और वो भी बिना केमिकल्स के? तो आपके किचन में रखी सबसे आम सब्जी आलू इस काम में कमाल कर सकती है। आलू सिर्फ पेट नहीं भरता, ये स्किन को ब्राइट, टोन और यंग दिखाने में भी बेहद असरदार होता है। इसमें पाया जाने वाला एंजाइम ‘कैटेचोलेज’, स्किन को लाइट करने और दाग-धब्बों को कम करने में मदद करता है। साथ ही, ये स्किन को ठंडक और टाइटनिंग इफेक्ट देता है, जिससे पिंपल्स और पिग्मेंटेशन से भी राहत मिलती है। बारिश या गर्मियों के मौसम में जब धूप और पसीने से स्किन डल लगने लगती है, तब आलू वाला फेस पैक चेहरे को दोबारा चमकदार और फ्रेश बना देता है। आइए जानते हैं आलू से बनने वाले दो बेहद असरदार फेस पैक, जो आपकी स्किन की जरूरतों को पूरा करेंगे।

1: आलू और टमाटर का ग्लोइंग फेस पैक

ये पैक स्किन को ब्राइट करता है, टैनिंग कम करता है और ओवरऑल ग्लो देता है।

  • 1 छोटा कच्चा आलू (कद्दूकस किया हुआ या रस निकाला हुआ)
  • 1 चम्मच टमाटर का रस
  • 1 चम्मच बेसन या मुल्तानी मिट्टी
  • 2-3 बूंद नींबू का रस (ऑप्शनल)

लगाने का तरीका: सारी सामग्री को एक बाउल में मिलाकर पेस्ट बना लें। चेहरे को साफ करें और फिर इस फेस पैक को चेहरे और गर्दन पर लगाएं। 15 मिनट के लिए छोड़ दें, फिर हल्के हाथों से रगड़ते हुए धो लें।

  1. टैनिंग हटाता है
  2. स्किन को लाइट और ब्राइट करता है
  3. मुंहासों के निशान हल्के करता है

2: आलू और दही का कूलिंग टाइटनिंग फेस पैक 

ये फेस पैक स्किन को टाइट करता है, पोर्स को छोटा करता है और स्किन को सॉफ्ट बनाता है।

  • 1 छोटा आलू (पीसकर या रस निकालकर)
  • 1 चम्मच ताजा दही
  • 1 चुटकी हल्दी (इच्छानुसार)

लगाने का तरीका: सभी चीजों को अच्छे से मिलाएं और चेहरे पर लगाएं। 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर गुनगुने पानी से धो लें और मॉइश्चराइज़र लगाएं।

  1. स्किन को ठंडक देता है
  2. स्किन टाइट करता है और एजिंग साइन कम करता है
  3. ओपन पोर्स को कम करता है

कभी सोचा था कि जिस आलू को हम फ्राई कर-करके खाते हैं, वो हमारी स्किन को भी फ्रेश और फ्राई से ग्लोइंग बना सकता है? बिना किसी महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट के, आलू से बने ये फेस पैक आपके चेहरे पर वो नैचुरल ग्लो ला सकते हैं, जिसे हर कोई नोटिस करेगा।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

India Health: 2026 तक डरावनी 6 हेल्थ महामारी की आशंका! रिपोर्ट चौंका देने वाली
Weight Loss का खतरनाक रास्ता! 4 दिन में 5 किग्रा वजन कम, इसके बाद महिला के साथ हुआ भयानक