
चेहरे पर नैचुरल ग्लो लाना है और वो भी बिना केमिकल्स के? तो आपके किचन में रखी सबसे आम सब्जी आलू इस काम में कमाल कर सकती है। आलू सिर्फ पेट नहीं भरता, ये स्किन को ब्राइट, टोन और यंग दिखाने में भी बेहद असरदार होता है। इसमें पाया जाने वाला एंजाइम ‘कैटेचोलेज’, स्किन को लाइट करने और दाग-धब्बों को कम करने में मदद करता है। साथ ही, ये स्किन को ठंडक और टाइटनिंग इफेक्ट देता है, जिससे पिंपल्स और पिग्मेंटेशन से भी राहत मिलती है। बारिश या गर्मियों के मौसम में जब धूप और पसीने से स्किन डल लगने लगती है, तब आलू वाला फेस पैक चेहरे को दोबारा चमकदार और फ्रेश बना देता है। आइए जानते हैं आलू से बनने वाले दो बेहद असरदार फेस पैक, जो आपकी स्किन की जरूरतों को पूरा करेंगे।
ये पैक स्किन को ब्राइट करता है, टैनिंग कम करता है और ओवरऑल ग्लो देता है।
लगाने का तरीका: सारी सामग्री को एक बाउल में मिलाकर पेस्ट बना लें। चेहरे को साफ करें और फिर इस फेस पैक को चेहरे और गर्दन पर लगाएं। 15 मिनट के लिए छोड़ दें, फिर हल्के हाथों से रगड़ते हुए धो लें।
ये फेस पैक स्किन को टाइट करता है, पोर्स को छोटा करता है और स्किन को सॉफ्ट बनाता है।
लगाने का तरीका: सभी चीजों को अच्छे से मिलाएं और चेहरे पर लगाएं। 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर गुनगुने पानी से धो लें और मॉइश्चराइज़र लगाएं।
कभी सोचा था कि जिस आलू को हम फ्राई कर-करके खाते हैं, वो हमारी स्किन को भी फ्रेश और फ्राई से ग्लोइंग बना सकता है? बिना किसी महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट के, आलू से बने ये फेस पैक आपके चेहरे पर वो नैचुरल ग्लो ला सकते हैं, जिसे हर कोई नोटिस करेगा।