जैसे ही हमें लगने लगता है कि कोरोना महामारी का प्रकोप खत्म हो गया है, वैसे ही इसका नया वेरिएंट आ जाता है। ठीक इसी तरह से WHO ने एक बार फिर कोविड-19 के तीन वेरिएंट को लेकर चेतावनी दी है।
हेल्थ डेस्क: कोविड-19 या कोरोनावायरस भले ही इसके मामले आपको फिलहाल नजर नहीं आ रहे, लेकिन यह गंभीर वायरस अभी हमारे समाज की दीमक बना हुआ और धीरे-धीरे सोसाइटी को खोखला कर रहा है। जैसे ही हमें लगता है कि कोरोनावायरस के केस कम होने लगे हैं इसका कोई ना कोई नया वेरिएंट आकर हमारी इम्यूनिटी और शरीर को प्रभावित करता है। ऐसे में वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन ने कोरोना के तीन नए वेरिएंट को लेकर चेतावनी जारी की है और इसे पूरी दुनिया के ऊपर खतरा बताया है।
क्या है कोविड-19 का नया वेरिएंट
मंगलवार को वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन ने कोरोनावायरस के तीन नए वेरिएंट (XXB.1.5, XXB.1.16 और EG.5) और छह अंडर मॉनिटरिंग वेरिएंट जैसे-BA.2.85 पर बात की और बताया कि कोविड-19 के यह नए वेरिएंट तेजी से पूरी दुनिया में फैल रहे हैं। इसका प्रभाव धीरे पड़ता है, लेकिन लंबे समय तक रहता है। हालांकि, WHO की हेड रही वेन केरकोव ने बताया कि 13.5 बिलियन कोविड-19 वैक्सीन पूरी दुनिया में लगाई जा चुकी है। उन्होंने कहा कि SARS-CoV-2 और इनफ्लुएंजा एक साथ लोगों पर अटैक कर रहा है, जिससे बचने के लिए वैक्सीनेशन बहुत जरूरी है।
कोरोना वायरस के नए वेरिएंट के लक्षण
कोरोना वायरस के नए वेरिएंट के लक्षण 2 से 14 दिन बाद दिखाई दे सकते हैं। लक्षण दिखने से पहले के इस समय को इनक्यूबेशन पीरियड कहा जाता है और इस पीरियड में भी आप कोविड-19 एक दूसरे को फैला सकते हैं। इसे प्रीसिस्टमैटिक ट्रांसमिशन कहा जाता है। इस मौजूदा वेरिएंट के सामान्य लक्षण में बुखार, खांसी आना, थकान होना आम है। इसके अलावा स्वाद या गंध की कमी होना, सांस लेने में तकलीफ होना, मांसपेशियों में दर्द, ठंड लगना, गले में खराश होना या खराब होना, बहती नाक सिर दर्द, छाती में दर्द, लाल आंखें और जी मिचलाना भी इसके सामान्य लक्षण है।
और पढ़ें- अंडा या पनीर में आखिर किसे चुनें? Protein Source के लिए कौनसा ज्यादा बेहतर