Curly Hair नहीं दिखेंगे झाड़, रूखापन दूर करने के लिए अपनाएं 5 तरीके

Curly hair care easy tips: घुंघराले बाल दिखने में जितने अच्छे लगते हैं उनकी केयर करना उतना ही मुश्किल होता है। बालों में नमी और पोषण की कमी के कारण यह तेजी से उलझने लगते हैं।कुछ घरेलू उपाय घुंघराले बालों को शाइनी और मजबूत बना सकते हैं।

लाइफस्टाइल: नमी वाले मौसम में घुंघराले बाल बहुत ज्यादा सेंसिटिव हो जाते हैं। अगर बालों को पोषण ना दिया जाए तो ये सूखकर उलझ और टूट सकते हैं। बालों को शाइनी और मजबूत बनाने के लिए आप कुछ घरेलू उपाय अपना सकती हैं। अगर आपके घुंघराले बालों में अक्सर रूसी फैलती है या फिर संक्रमण हो जाता है तो निम्नलिखित उपाय आपके बहुत काम आएंगे।

1.रूसी भगाएगा टी ट्री ऑयल

Latest Videos

कर्ली हेयर की देखभाल करने के लिए आप अपने शैम्पू में कुछ बूंदे टी ट्री ऑयल की मिला सकती हैं। टी ट्री ऑयल में एंटीफंगल गुण होते हैं। जिन लोगों को रूसी की समस्या रहती है वो लोग टी ट्री ऑयल की मदद से रूसी को कम कर सकते हैं। आप चाहे तो ऑयल को डायरेक्ट स्कैल्प में लगाकर मालिश कर सकती हैं।

2. एप्पल साइडर विनेगर से हटेंगी डेड सेल्स

एप्पल साइडर विनेगर (Apple Cider Vinegar) त्वचा को हेल्दी रखने का काम करता है।स्किन के PH को बैलेंस करने के लिए एप्पल साइडर विनेगर का इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे फंगस के संक्रमण का खतरा कम हो जाता है। आप एक स्प्रे बॉटल में विनेगर को भरकर घुंघराले बालों के स्प्रे करें। फिर कुछ समय बाद धो लें।

3.बालों की नमी के लिए कोकोनट ऑयल

कर्ली हेयर में अक्सर ड्राईनेस की समस्या होती है। आपको हफ्ते में दो से तीन बार नारियल के तेल से बालों की मालिश करनी चाहिए। बालों को मॉस्चराइज करने के लिए आप हल्के गुनगुने कोकोनट ऑयल से मालिश करें।

4. एवोकाडो ऑयल के कर्ली हेयर होंगे सॉफ्ट

विटामिन E से भरपूर एवोकाडो का तेल कर्ली हेयर को मजबूत बनाने में मदद करेगा। एंटीऑक्सीडेंट युक्त तेल बालों को इंफेक्शन से बचाता है। साथ ही बालों की त्वचा में जलन को रोकता है। एवोकाडो आयल से कर्ली हेयर को सॉफ्ट बनाने में मदद मिलती है।

5. बालों में लगाएं एग पैक

अगर आपके कर्ली हेयर तेजी से टूट रहे हैं तो उन्हें मजबूती देने के लिए अंडे का पैक बना कर लगाए। आप अंडे में ऑलिव ऑयल मिलाकर बालों में लगा सकती हैं। ऐसा करने से कुछ दिनों में आपको फर्क महसूस होगा। अंडा बालों को न्यूट्रीशन देने के साथ ही उन्हें सॉफ्ट बनता है।

नोट: बालों की त्वचा में अगर आपको किसी प्रकार का स्किन इन्फेक्शन है तो बेहतर होगा कि डॉक्टर को एक बार जरूर दिखा लें। किसी भी तरीके के घरेलू उपाय अपनाने से पहले एक्सपर्ट से सलाह ली जा सकती है।

और पढ़ें: Glowing Skin: छाछ और शहद को मिक्स करके फेस पर लगाएं, फिर देखें जादू

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi
'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
Manmohan Singh Passed Away: जानें मनमोहन सिंह के बारे में 10 रोचक बातें
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में ली आखिरी सांस #short
Manmohan Singh Passed Away: मंनमोहन सिंह के इन कारनामों ने बदली थी भारत की तस्वीर