Glowing Skin: छाछ और शहद को मिक्स करके फेस पर लगाएं, फिर देखें जादू
छाछ के साथ थोड़ा सा शहद मिलाकर चेहरे पर लगाने से क्या होता है? त्वचा पर इसके क्या प्रभाव पड़ते हैं?
| Published : Aug 28 2024, 02:09 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
सेहत के लिए तो छाछ फायदेमंद होती ही है. यही छाछ आपकी खूबसूरती को भी दोगुना कर देती है. चेहरे पर छाछ लगाने से त्वचा का निखार बढ़ता है. अगर उसी छाछ में थोड़ा सा शहद मिलाकर चेहरे पर लगाया जाए तो क्या होगा? उससे... हमारी त्वचा को क्या-क्या फायदे होते हैं?
छाछ में प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट होता है. इतना ही नहीं इसमें प्रोबायोटिक लैक्टिक एसिड भी प्रचुर मात्रा में पाया जाता है. ये दोनों ही त्वचा संबंधी समस्याओं को कम करते हैं. इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण, एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं. इसीलिए.. छाछ में थोड़ा सा शहद डालकर अच्छे से मिलाकर चेहरे पर लगाना चाहिए.
ऐसा करने से त्वचा सुंदर, कांतिमय दिखती है. मुहांसों से लेकर ब्लैकहेड्स तक.. कोई भी समस्या हो.. कम हो जाती है. मुंहासे कम तो हो जाते हैं.. लेकिन उनके दाग वैसे ही रह जाते हैं. उन दागों को भी पूरी तरह से कम नहीं किया जा सकता है. प्राकृतिक चमक प्रदान करता है.
जिन लोगों को रूखी त्वचा की समस्या है वे भी इसे ट्राई कर सकते हैं. ऐसा करने से रूखी त्वचा की समस्या नहीं होती है. त्वचा बहुत कोमल हो जाती है. पिग्मेंटेशन की समस्या भी नहीं होती है. त्वचा को हाइड्रेटिंग रखता है. वैसे चेहरे पर लगाना कैसे है?
एक चम्मच शहद में एक चम्मच छाछ डालकर अच्छी तरह मिला लें, चेहरे पर लगाएं. 20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें. बाद में.. चेहरे को ठंडे पानी से साफ कर लें. हफ्ते में दो बार ऐसा करने से चेहरा खूबसूरत और चमकदार बनता है.