बार-बार नहीं कलर करने पड़ेंगे बाल, ये आसान तरीके करेंगे कमाल

Published : Jan 22, 2025, 08:04 PM IST
hair colour

सार

DIY hacks to hide grey hair:सफेद बालों को बिना हेयर कलर के छुपाने के आसान और प्राकृतिक तरीके। जानें रूट टच-अप पाउडर, हेयरस्टाइल बदलने, नींबू से हाईलाइट और एलोवेरा जैल का उपयोग।

हेल्थ डेस्क: अगर आपके बाल जड़ों से सफेद होने लगे हैं और दिखने में अच्छे नहीं लगते तो आप कलर लगाने के बजाय कुछ प्राकृतिक तरीके अपना सकते हैं। ये तरीके बेहद आसान होते हैं और कुछ ही समय में आपके सफेद बालों को रंगीन बना देंगे।आइए जानते हैं कैसे सिंपल हैक से बालों को रंगा जा सकता है।

रूट टच-अप स्प्रे का इस्तेमाल

अगर आपको बालों को कलर नहीं करना है तो आप सफेद बालों को रूट टच अप पाउडर की मदद से काला बना सकते हैं। मार्केट में प्लांट बेस्ड स्प्रे के ऐसे कई ऑप्शन मौजूद हैं जिसमें हिना या इंडिगो जैसे नेचुरल रंगों का इस्तेमाल किया जाता है। यह आपके बालों को नेचुरल तरीके से काला बना देंगे। आप इसे आसानी से धुल भी सकते हैं।

हेयरस्टाइल कर लें चेंज

अगर आपके बाल जड़ से सफेद हैं तो आप अपनी हेयर स्टाइल को बदलकर भी सफेद बालों को आसानी से छुपा सकती हैं। साइड पार्ट या सेंटर पार्ट न बनाएं। आप चाहें तो एक अपलिफ्ट बन बना सकती हैं। चाहे तो पोनीटेल भी कर सकती हैं। ऐसा करके सफेद बालों को छुपाना बेहद आसान हो जाता है।

नींबू से बाल करें हाईलाइट

अगर आप अपने सफेद बालों में नींबू का रस लगाकर थोड़ी देर धूप में बैठेंगे तो आपके सफेद बालों का रंग बदल जाएगा। यह तरीका आप तुरंत बालों को हाईलाइट करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपके सफेद बाल चमक उठेंगे।

5 बीमारियां हो जाएंगी छूमंतर, किचन में मौजूद 1 बारीक मसाला दिखाएगा कमाल

आर्गन ऑयल या एलोवेरा जैल 

अगर आपके बाल हल्के सफेद हैं तो आपके बालों में एलोवेरा जैल या आर्गन ऑयल का इस्तेमाल करना चाहिए। चमकते हुए बाल रोशनी को परावर्तित कर देते हैं जिससे कि सफेद और काले बालों में अंतर पहचान पाना मुश्किल हो जाता है। आप इस घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल करके भी सफेद बालों को छुपा सकती हैं। 

और पढ़ें: खराब कोलेस्ट्रॉल को कहें बाय-बाय! जानें ये 5 चमत्कारी उपाय

PREV

Recommended Stories

Diabetes Diet: डाबिटीज रहेगा सौ प्रतिशत कंट्रोल में, बस खाने की इन आदतों में करें बदलाव
Carrort Juice: सेहत को मिलेगा तगड़ा फायदा, जब हर सुबह गाजर के जूस में मिलाकर पिएंगे ये चीजें