
Deshi Dates Benefits On Monsoon: बारिश का मौसम न सिर्फ सुकून लाता है, बल्कि इस दौरान शरीर को अतिरिक्त देखभाल की जरूरत भी होती है। ऐसे में मौसम के अनुकूल फल और सब्जियों को अपनी डाइट में शामिल करना जरूरी हो जाता है। जानी-मानी सेलिब्रिटी न्यूट्रिशनिस्ट और लेखिका रुजुता दिवेकर के अनुसार, मानसून में देशी खजूर खाना सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है।
हाल ही में रुजुता दिवेकर ने अपने इंस्टाग्राम पर खजूर, केला, मोगरा फूल की थाली की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'देशी खजूर मानसून में चबाने के लिए सबसे बढ़िया चीज है।' इसके साथ ही उन्होंने इसके फायदे और खाने का सही वक्त भी बताया।
और पढ़ें: हार्ट की नसों में जमा फैट गलाएं, 4 योगासन से बिना सर्जरी खुलेंगे ब्लॉकेज
नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन की रिपोर्ट के अनुसार, 'खजूर का ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है, जिससे यह ब्लड शुगर को कंट्रोल करता है। यह इंसुलिन सेंसिटिविटी बढ़ाता है और डायबिटीज का खतरा घटाता है। इसमें फ्लैवोनॉयड्स, कैरोटिनॉयड्स और फिनोलिक एसिड जैसे एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो सूजन और ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम करके क्रॉनिक बीमारियों से बचाते हैं।
इसे भी पढ़ें: Blood Sugar Control Drink: सुबह खाली पेट पी लें ये 6 ड्रिंक्स, ब्लड शुगर नहीं होगा अप
रुजुता दिवेकर बताती हैं कि देशी खजूर आपको लोकल बाजारों में मिलते हैं, जो बिना केमिकल और प्रिजर्वेटिव्स के होते हैं। ताजे खजूर खरीदें और खाएं।