Corona से 20 गुना भयंकर बीमारी Disease X देने वाली है दस्तक, 50 मिलियन लोगों की जिंदगी पर खतरा!

Published : Sep 26, 2023, 02:10 PM ISTUpdated : Sep 27, 2023, 09:17 AM IST
virus

सार

डिजीज X को लेकर वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि यह बीमारी कोरोना की तुलना में ज्यादा गंभीर हो सकती है। इतना ही नहीं कोरोना से 20 गुना ज्यादा लोगों की मौत भी हो सकती है।

हेल्थ डेस्क. कोरोना महामारी के बाद लोगों यहीं दुआ कर रहे हैं कि इस तरह का दौर फिर से देखने को ना मिले। लेकिन दो वैक्सीन एक्सपर्ट की लिखी नई किताब में यह चेतावनी दी गई है कि दुनिया में फिर से एक ऐसी महामारी आएगी जो कोरोना से 20 गुना ज्यादा घातक होगी। इतना ही नहीं 50 मिलियन से ज्यादा लोगों की मौत हो सकती है। कोरोना महामारी में 2.5 मिलियन से अधिक लोगों की मौत हो गई है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने भी इसे लेकर अगाह किया है।

कौन सी किताब में लिखी गई है ये बात

यूके वैक्सीन टास्क फोर्स की पूर्व चेयरमेन केट बिंघम और पूर्व पत्रकार व राजनीतिक सलाहकार टिम हेम्स ने मिलकर "दी नेक्स्ट किलर: हाऊ टू स्टॉप दी नेक्स्ट पैंडेमिक बिफोर इट स्टार्ट्स" नाम की एक किताब लिखी है। जिसमें इस जानलेवा बीमारी के बारे में जिक्र किया गया है। किस तरह यह बीमारी लोगों को अपना शिकार बनाएंगी।

क्या है Disease X (what is disease x)

किताब के मुताबिक धरती पर करोड़ो वायरस घूम रहे हैं। जिनके बारे में अभी कुछ भी पता नहीं है। डिजीज एक्स को पैदा करने वाला कोई वायरस, बैक्टीरिया या फंगस हो सकता है। यह बीमारी किसी जानवर से फैलनी शुरू हो सकती है। हेल्थ एक्सपर्ट के अनुसार इस टर्म को जूनेटिक कहा जाता है। इबोला, एचआईवी और कोरोना भी जूनेटिक ही है।

नहीं है कोई वैक्सीन 

डेली मेल में किताब का अंश छपा है जिसके मुताबिक वैज्ञानिकों ने वायरस के 25 परिवारों की पहचान की है। जिनमें से प्रत्येक में सैकड़ों या हजारों अलग-अलग वायरस हैं। इसमें के कोई भी गंभीर महामारी पैदा करने का जिम्मेदार हो सकता है। यह तेजी से म्यूटेट हो सकते हैं। डिजीज एक्स के लिए वर्तमान में कोई वैक्सीन नहीं है।

WHO ने मई में ही दे दी थी चेतावनी

WHO के चीफ डॉ. टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस ने मई में जिनेवा में हुई वर्ल्ड हेल्थ असेंबली की मीटिंग में Disease X बीमारी को लेकर चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा था कि इस बीमारी के बारे में मौजूदा कोई जानकारी नहीं है। इतना ही नहीं इसका इलाज भी हमारे पास नहीं है। लेकिन यह कोरोना से ज्यादा खतरनाक हो सकता है।

और पढ़ें:

प्रेग्नेंसी में मलेरिया हो सकता है जानलेवा, जानें कैसे दिखते हैं इसके लक्षण

World Contraception Day 2023: जानें क्यों मनाया जाता है गर्भनिरोधक डे, Unwanted pregnancy को रोकने के 5 तरीके

PREV

Recommended Stories

Diabetes Diet: डाबिटीज रहेगा सौ प्रतिशत कंट्रोल में, बस खाने की इन आदतों में करें बदलाव
Carrort Juice: सेहत को मिलेगा तगड़ा फायदा, जब हर सुबह गाजर के जूस में मिलाकर पिएंगे ये चीजें