Face Steaming Mistakes: DIY फेस स्टीमिंग का ट्रेंड पड़ सकता है भारी, अगर आप भी कर रहे हैं ये भूल

Published : Dec 14, 2025, 02:28 PM IST
Face steaming mistakes

सार

DIY Face Steam Wrong Method: घर पर फेस स्टीमिंग करते वक्त की गई छोटी-छोटी गलतियां स्किन को नुकसान पहुंचा सकती हैं। देर तक स्टीम लेना, रोज स्टीम करना और बाद में मॉइस्चराइज़र न लगाना आम भूलें हैं। जानें फेस स्टीमिंग की 5 बड़ी गलतियां और सही तरीका।

घर पर फेस स्टीमिंग करना स्किन को डीप क्लीन और ग्लोइंग बनाने का आसान तरीका माना जाता है, जो इन दिनों सोशल मीडिया में छाया हुआ है। लेकिन इसे गलत तरीके से करने से DIY स्टीमिंग फायदे की जगह नुकसान भी पहुंचा सकती है। जरूरत से ज्यादा भाप, गलत इंग्रीडिएंट्स या स्किन टाइप को नजरअंदाज करना, ये छोटी-छोटी गलतियां स्किन को ड्राई, सेंसिटिव और पिंपल-प्रोन बना सकती हैं। अगर आप भी घर पर फेस स्टीम लेते हैं, तो इन आम गलतियों से जरूर बचें।

DIY फेस स्टीमिंग की 5 गलतियां, जो लोग आज भी करते हैं

1. बहुत ज्यादा देर तक स्टीम लेना

  • 15-20 मिनट तक स्टीम लेना स्किन के लिए हानिकारक हो सकता है। इससे नेचुरल ऑयल निकल जाता है और स्किन ड्राई व इरिटेट हो जाती है।
  •  5-7 मिनट ही फेस स्टीमिंग काफी है, इससे ज्यादा स्किन को खराब कर सकती है।

इसे भी पढ़ें- कहीं सुंदरता के चक्कर में जला ना लें चेहरा, फेस स्टीमिंग करने के 4 टिप्स 

2. रोजाना फेस स्टीम करना

  • रोज स्टीम लेने से पोर्स ओपन रह जाते हैं और स्किन सेंसिटिव हो जाती है।
  • रोज फेस स्टीम न करें, हफ्ते में 1 बार, ऑयली स्किन में 7–10 दिन में।

3. उबलती भाप बहुत पास से लेना

  • चेहरा बहुत पास रखने से स्किन बर्न, रेडनेस और केपिलरी डैमेज हो सकता है।
  • इसलिए चेहरे और पानी के बीच कम-से-कम 12-15 इंच का गैप रखें।

4. हर स्किन टाइप पर एक ही तरीका अपनाना

  • ड्राई और सेंसिटिव स्किन पर स्टीम नुकसानदेह हो सकती है, लेकिन लोग इसे नजरअंदाज कर देते हैं।
  • सेंसिटिव स्किन वाले डॉक्टर से सलाह लें या फेस स्टीमिंग अवॉइड करें।

5. स्टीम के बाद मॉइस्चराइजर न लगाना

  • स्टीम के बाद पोर्स खुले रहते हैं। इस वक्त मॉइस्चराइजर न लगाने से स्किन नमी खो देती है।
  • इसलिए स्टीम के तुरंत बाद टोनर और मॉइस्चराइजर लगाएं।

इसे भी पढ़ें- Face Skin Care Tips: बर्फ लगाना या स्टीम देना? फेस स्किन केयर के लिए क्या सबसे बेस्ट

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Baby Cold Care Tips: नन्हे बच्चे की सर्दी-जुकाम में दवा नहीं, अपनाएं ये 5 सेफ घरेलू उपाय
Winter Special: ठंड में दवा नहीं, देसी टॉनिक चाहिए? ट्राय करें ये आसान मटन पाया सूप रेसिपी