
Mutton Paya Soup Recipe: सर्दियों में लोग आमतौर पर ज्यादा नॉन-वेज खाना खाते हैं क्योंकि यह शरीर को गर्म रखने में मदद करता है। मटन पाया सूप भी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है और सर्दियों में गर्माहट देता है, साथ ही यह बहुत स्वादिष्ट भी होता है। ज्यादातर लोग पाया सूप बाजार से खरीदते हैं, लेकिन इसे घर पर बनाने से आप इसे अपने परिवार के साथ एन्जॉय कर सकते हैं, और घर का बना खाना हमेशा ज्यादा स्वादिष्ट लगता है। पाया सूप से आपको अच्छी मात्रा में पोषक तत्व भी मिलते हैं। तो, आइए इस विंटर स्पेशल पाया सूप की रेसिपी के साथ इसके न्यूट्रिशनल वैल्यू को भी देखते हैं।
हेल्थलाइन के अनुसार, 85 ग्राम पके हुए मटन से 122 कैलोरी और 23 ग्राम प्रोटीन मिलता है। इसमें रोजाना की जरूरत का 30 प्रतिशत राइबोफ्लेविन, 18 प्रतिशत आयरन, 17 प्रतिशत विटामिन B12, 30 प्रतिशत जिंक और 10 प्रतिशत पोटेशियम भी होता है। सर्दियों में मटन पाया सूप बनाने के लिए आप यहां दी गई रेसिपी ट्राई कर सकते हैं।
पाया सूप बनाने के लिए आपको 500 ग्राम पाया, 3 प्याज, 2 चम्मच अदरक-लहसुन का पेस्ट, 2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर या स्वादानुसार, 1 चम्मच हल्दी पाउडर, स्वादानुसार नमक या 2 चम्मच, 2 चम्मच धनिया पाउडर, 1 चम्मच गरम मसाला, 8 से 10 हरी मिर्च का पेस्ट, और कम से कम एक मुट्ठी ताज़ा हरा धनिया चाहिए होगा। आपको कुछ साबुत मसाले भी चाहिए होंगे जैसे तेज पत्ता, हरी इलायची, दालचीनी, जीरा, जावित्री, लौंग, लंबी मिर्च और काली मिर्च। अब आइए रेसिपी देखते हैं।
ये भी पढ़ें- इस अजीब वजह से बॉयफ्रेंड रोज खाता है गाजर! लड़की की कहानी से क्या हेल्थ एक्सपर्ट रखते हैं इत्तेफाक
मटन सूप में जिलेटिन भरपूर मात्रा में होता है, जो पोषक तत्वों को पचाने में बहुत मदद करता है। एक स्वस्थ पाचन तंत्र गैस और कब्ज जैसी समस्याओं को रोकता है। पाचन संबंधी समस्याओं वाले मरीज भी बोन ब्रोथ (पाया सूप) पीने से फायदा उठा सकते हैं, क्योंकि यह उनकी समस्याओं को कम करने में मदद करता है। इसके अलावा, बोन ब्रोथ फास्फोरस, मैग्नीशियम, कैल्शियम, सोडियम, फ्लोराइड और पोटेशियम जैसे मिनरल्स का एक अच्छा सोर्स है, जो हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद करते हैं।
ये भी पढ़ें- मक्के की रोटी को बेलते वक्त फटने से कैसे बचाएं?