दोबारा मां बनने के लिए सेफ एबॉर्शन जरूरी
ज्यादातर डॉक्टर एबॉर्शन को कोई खतरा नहीं मानते। बावजूद इसके गर्भपात के दौरान कुछ सावधानियां बरतना जरूरी है। डॉक्टर रोलिका की मानें तो कुछेक अपवाद मामलों में ही ऐसा होता है जब एबॉर्शन के बाद कंसीव करने में मुश्किल हो सकती है। ऐसा तभी होता है जब सर्जिकल एबॉर्शन के दौरान गर्भाशय की परत को कोई नुकसान हुआ हो। इसे एशरमैन सिंड्रोम कहते हैं जो काफी रेयर होता है। लेकिन इसका भी इलाज संभव है। इसके लिए एक सर्जरी होती है जिसके जरिये डॉक्टर गर्भाशय से वो सेल हटा देते हैं जिन्हें नुकसान पहुंचा हो।