World Health Day 2024: गर्मी में खुद को हाईड्रेट रखने के लिए सिर्फ पानी पीते रहना काफी पानी, जानिए क्या कहते हैं हेल्थ एक्सपर्ट्स

विश्व स्वास्थ्य दिवस 2024 आज 7 अप्रैल को मनाया जाता है। ऐसे में विशेषज्ञों की सलाह है कि गर्मियों में पानी पीते रहना बेहद जरूरी है। लेकिन सिर्फ सादा पानी पीते रहने से काम नहीं चलेगा। जानें और क्या कहते हैं हेल्थ  एक्सपर्ट्स…

Yatish Srivastava | Published : Apr 7, 2024 4:24 AM IST / Updated: Apr 07 2024, 10:49 AM IST

हेल्थ। गर्मी शुरू हो गई है। दिन की तेज धूप अभी से घरों से निकलना मुश्किल कर रही है। ऐसे में इस मौसम में हाइड्रेट रहने के लिए सबसे जरूरी है कि पानी पीते रहना। शरीर में पानी की कमी नहीं होने देनी चाहिए। हेल्थ एक्पर्स्ट्स कहते हैं कि गर्मी में पानी पीने से आपके शरीर को एनर्जी मिलती रहती है, लेकिन सिर्फ सादा पानी भीषण गर्मी में पर्याप्त नहीं होता है। ऐसे में गर्मी में कई हेल्थ ड्रिंक्स इस्तेमाल करके भी आप खुद को चुस्त और दुरुस्त रख सकते हैं। 

गर्मी का सीजन शुरू हो चुका है। ठंड में भारी और गर्म कपड़ों के बोझ से आपको राहत मिल गई है। गर्मियों में हल्के कपड़ों के साथ स्टाइलिश अंदाज में फिर से घूम-फिर सकते हैं, लेकिन दिक्कत ये है कि भीषण गर्मी आपके शरीर का पसीना निकालने के साथ आपको थका भी देती हैं। ऐसे में शरीर में किसी भी हाल में पानी की कमी नहीं होने देने चाहिए।

सिर्फ सादे पानी से नहीं बनेगी बात
गर्मी में सबसे जरूरी है कि पानी पीते रहें। लेकिन हेल्थ विशेषज्ञों की माने तो सिर्फ सादा पानी आपके शरीर को भीषण गर्मी में पूरी तरह से हाईड्रेट नहीं रख सकता है। हेल्थ एक्सपर्ट्स ने चेतावनी दी है कि यदि इस मौसम में अपनी ठीक से देखभाल नहीं करते हैं तो हमारे शरीर की एनर्जी कम हो जाती है और सारे काम भी सुस्त पड़ जाते हैं। 

70 किलो वजन वाले शरीर में 42 लीटर पानी
एक्सपर्ट्स की राय के मुताबिक शरीर के वजन के हिसाब से पानी की जरूरत होती है। 70 किलो वजन वाले व्यक्ति के शरीर में लगभग 42 किलो पानी होता है। यानी आधे से दो-तिहाई पानी होता है। इस बारे में हेल्थ एक्सपर्ट का कहना है पानी की वास्तविक कमी किडनी है। किडनी दिनभर में करीब 800 मिलीमलीट से 2 लीटर तक यूरिन डेवलप करती हैं। इससे शरीर से पानी निकलता भी रहता है। इसके साथ ही गर्मी में लंग्स से भी गर्मी में पानी सूखता है। इससे लगभग 750 मिलीलीटर पानी नष्ट हो जाता है।

पानी के अलावा बेस्ट हेल्थ ड्रिंक्स

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Rahul Gandhi Raebareli से सांसद बने रहेंगे, Priyanka Gandhi Waynad से लड़ेंगी चुनाव| Congress
West Bengal Train Accident : बाइक पर सवार होकर ग्राउंड जीरो पर पहुंचे रेल मंत्री Ashwini Vaishnav
Deepender Singh Hooda LIVE: अग्निवीर योजना को लेकर कांग्रेस सांसद ने बीजेपी के सामने रखे यह सवाल।
West Bengal Train Accident: Train Accident का दर्दनाक Drone View आया सामने, कई ट्रेनें कैंसल
Sanjay Singh LIVE: Delhi में पानी की किल्लत पर संजय सिंह ने BJP पर साधा निशाना।