World Health Day 2024: गर्मी में खुद को हाईड्रेट रखने के लिए सिर्फ पानी पीते रहना काफी पानी, जानिए क्या कहते हैं हेल्थ एक्सपर्ट्स

विश्व स्वास्थ्य दिवस 2024 आज 7 अप्रैल को मनाया जाता है। ऐसे में विशेषज्ञों की सलाह है कि गर्मियों में पानी पीते रहना बेहद जरूरी है। लेकिन सिर्फ सादा पानी पीते रहने से काम नहीं चलेगा। जानें और क्या कहते हैं हेल्थ  एक्सपर्ट्स…

हेल्थ। गर्मी शुरू हो गई है। दिन की तेज धूप अभी से घरों से निकलना मुश्किल कर रही है। ऐसे में इस मौसम में हाइड्रेट रहने के लिए सबसे जरूरी है कि पानी पीते रहना। शरीर में पानी की कमी नहीं होने देनी चाहिए। हेल्थ एक्पर्स्ट्स कहते हैं कि गर्मी में पानी पीने से आपके शरीर को एनर्जी मिलती रहती है, लेकिन सिर्फ सादा पानी भीषण गर्मी में पर्याप्त नहीं होता है। ऐसे में गर्मी में कई हेल्थ ड्रिंक्स इस्तेमाल करके भी आप खुद को चुस्त और दुरुस्त रख सकते हैं। 

गर्मी का सीजन शुरू हो चुका है। ठंड में भारी और गर्म कपड़ों के बोझ से आपको राहत मिल गई है। गर्मियों में हल्के कपड़ों के साथ स्टाइलिश अंदाज में फिर से घूम-फिर सकते हैं, लेकिन दिक्कत ये है कि भीषण गर्मी आपके शरीर का पसीना निकालने के साथ आपको थका भी देती हैं। ऐसे में शरीर में किसी भी हाल में पानी की कमी नहीं होने देने चाहिए।

Latest Videos

सिर्फ सादे पानी से नहीं बनेगी बात
गर्मी में सबसे जरूरी है कि पानी पीते रहें। लेकिन हेल्थ विशेषज्ञों की माने तो सिर्फ सादा पानी आपके शरीर को भीषण गर्मी में पूरी तरह से हाईड्रेट नहीं रख सकता है। हेल्थ एक्सपर्ट्स ने चेतावनी दी है कि यदि इस मौसम में अपनी ठीक से देखभाल नहीं करते हैं तो हमारे शरीर की एनर्जी कम हो जाती है और सारे काम भी सुस्त पड़ जाते हैं। 

70 किलो वजन वाले शरीर में 42 लीटर पानी
एक्सपर्ट्स की राय के मुताबिक शरीर के वजन के हिसाब से पानी की जरूरत होती है। 70 किलो वजन वाले व्यक्ति के शरीर में लगभग 42 किलो पानी होता है। यानी आधे से दो-तिहाई पानी होता है। इस बारे में हेल्थ एक्सपर्ट का कहना है पानी की वास्तविक कमी किडनी है। किडनी दिनभर में करीब 800 मिलीमलीट से 2 लीटर तक यूरिन डेवलप करती हैं। इससे शरीर से पानी निकलता भी रहता है। इसके साथ ही गर्मी में लंग्स से भी गर्मी में पानी सूखता है। इससे लगभग 750 मिलीलीटर पानी नष्ट हो जाता है।

पानी के अलावा बेस्ट हेल्थ ड्रिंक्स

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Sanjay Singh: 'डूब गए देश के लोगों के लगभग साढ़े 5 लाख करोड़ रुपए' #Shorts
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!