Thyroid Medicine: थायराइड की दवा 10 दिन न लेने पर शरीर में क्या पड़ता है असर?

Published : Nov 21, 2025, 02:02 PM IST
Thyroid Medicine

सार

Effects of forgetting Thyroid Medicine: थायराइड की दवा एक दिन या कई दिनों तक मिस होने पर शरीर में क्या असर पड़ता है? जानें Levothyroxine या Liothyronine दवा भूल जाने पर होने वाले लक्षण, भोजन के बाद दवा कब लें और डॉक्टर कब दिखाएं—सबकुछ विस्तार से।

भारत में हर 10 में से एक व्यक्ति थायराइड की समस्या से गुजर रहा है। 2021 के आंकड़ों के अनुसार भारत में लगभग 4.2 करोड़ लोग थायराइड की बीमारी से जूझ रहे हैं। थायराइड मरीजों की संख्या देश दुनिया में तेजी से बढ़ रही है। ये हॉर्मोनल बीमारी महिलाओं में ज्यादातर प्रेग्रेंसी के बाद पाई जाती है। इस बीमारी को कंट्रोल करने के लिए डॉक्टर थायराइड मेडिसिन रोजाना खाली पेट खाने की सलाह देते हैं। कई बार भूल जाने या फिर दवा मिस होने पर लंबा गैप हो जाता है। तो ऐसे में शरीर में कुछ लक्षण भी दिखने लगते हैं। अगर आपके मन में भी यह सवाल है कि थायराइड की दवा 1 दिन या 10 दिन तक ना खाई जाए तो क्या होता है? जानिए विस्तार से।

थायराइड दवा 1 दिन मिस होने पर क्या करें?

अगर किसी कारणवश आप एक दिन थायराइड की दवा नहीं खाएंगे, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप अगले दिन से थायराइड की दवा खाना शुरू कर सकते हैं। इससे आपके शरीर में किसी भी तरह का बुरा प्रभाव नहीं पड़ेगा।

और पढ़ें: Betel leaves Benefits: 2 पान के पत्ते पेट के लिए हैं वरदान, ऐसे करें खाने में शामिल

अगर 10 दिन मिस हो जाए थायराइड मेडिसिन?

अगर आप लंबे समय तक थायराइड की दवा खाना भूल जाते हैं, तो इससे आपके शरीर पर कुछ लक्षण दिखाई पड़ सकते हैं। थायराइड की दवा Levothyroxine या Liothyronine 10 दिन तक मिस करने से थकान, ठंड लगना, कब्ज की समस्या, अवसाद, ध्यान में कमी आदि लक्षण दिखाई देने लगते हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है, तो आपको थायराइड की दवा खाने से पहले डॉक्टर को दिखाना चाहिए। हो सकता है कि डॉक्टर लंबे गैप तक थाइराइड मेडिसिन न लेने के कारण आपकी जांच करवाएं। जांच के बाद डॉक्टर की सलाह से दोबारा थाइराइड मेडिसिन लेना शुरू कर दें।

खाना खाने के बाद ले सकते हैं थायराइड मेडिसिन?

अगर किसी दिन आप सुबह थाइराइड मेडिसिन लेना भूल जाते हैं, तो आप उस दिन थाइरॉएड मेडिसिन खा सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको खाने के तीन से चार घंटे बाद तक मेडिसिन लेनी चाहिए। दवा खाने के 1 से 2 घंटे बाद तक खाना ना खाएं। इससे शरीर में दवा का असर पड़ता है।

और पढ़ें: Paan Leaf Benefits: सर्दी, खांसी और मौसमी बीमारी का होगा इलाज, बनाएं इस जादुई पत्ते से काढ़ा

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Diabetes Diet: डाबिटीज रहेगा सौ प्रतिशत कंट्रोल में, बस खाने की इन आदतों में करें बदलाव
Carrort Juice: सेहत को मिलेगा तगड़ा फायदा, जब हर सुबह गाजर के जूस में मिलाकर पिएंगे ये चीजें