कंजेक्टिवाइटिस यानी कि आई फ्लू इन दिनों तेजी से फैल रहा है। ऐसे में आप इसे कैसे 24 घंटे में ठीक कर सकते हैं आइए हम आपको बताते हैं।
हेल्थ डेस्क: कंजेक्टिवाइटिस यानी कि आई फ्लू ने पूरे देश में कोहराम मचा रखा है। हर दूसरा या तीसरा व्यक्ति आई फ्लू से परेशान है, जिसमें आंखें लाल या गुलाबी हो जाती है और इसमें सूजन आ जाती है। इतना ही नहीं आई फ्लू से संक्रमित व्यक्ति दूसरे व्यक्ति को भी यह संक्रमण फैला सकता है। ऐसे में कंजेक्टिवाइटिस को कैसे ठीक किया जाए आज हेल्थ OK में हम इसी की बात करते हैं...