Flaxseeds and Rice flour mask: फ्लैक्स सीड्स और चावल के आटे का हेयर मास्क बालों को सिल्की, स्मूथ और शाइनी बनाता है। जानें इसे घर पर कैसे बनाएं और इसके फायदे स्किन और हेयर दोनों के लिए।
Mask for silky hair and soft skin: बालों की ग्रोथ और चमक बढ़ाने के साथ ही स्किन को हेल्दी बनाने के लिए लोग कई तरह के केमिकल प्रोडक्ट्स खरीदते हैं। आप घर में ही आसानी से ऐसे मास्क तैयार कर सकते हैं जो कम दाम में आपको अच्छा रिजल्ट देंगे। सोशल मीडिया क्रिएटर रुचिता घाघ ने ऐसा ही हेयर मास्क बनाने का तरीका शेयर किया है जो बालों को सिल्की, स्मूथ और शाइनी बना सकता है। आईए जानते हैं फ्लैक्स सीड्स और चावल के आटे से हेयर मास्क तैयार करें जो स्किन को भी फायदा पहुंचाएगा।
Garlic Benefits: दिल से स्किन तक, हर लड़की के लिए वरदान लहसुन ! जानें खाने के फायदे
फ्लैक्स सीड्स या अलसी के बीच में पर्याप्त मात्रा में ओमेगा-3 फैटी एसिड होता है जो बालों की हेल्थ के लिए अच्छा माना जाता है। वहीं चावल का आटा हेयर स्कैल्प को एक्सफोलिएट करने का काम करता है और बालों से एक्स्ट्रा तेल भी बाहर निकलता है। आप चाहे तो मास्क में कोकोनट ऑयल का इस्तेमाल करें ताकि आपके बालों को हाइड्रेशन मिले और बालों की फ्रिजीनेस भी कम हो।
और पढ़ें: Nutmeg For Skin: जायफल से बनाएं सुपर इफेक्टिव क्रीम, Pigmentation होगा छूमंतर