
Nutmeg cream For Pigmentation: जायफल रसोई में मौजूद एक ऐसा मसाला है जिसका इस्तेमाल खाने का स्वाद बढ़ाने में किया जाता है। इसके साथ ही इसका आयुर्वेद में तरह-तरह से किया जाता है। बच्चों को सर्दी-खांसी से दूर रखने के लिए भी महिलाएं इसे यूज करती हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि इस जादुई मसाले का उपयोग हम स्किन केयर के लिए भी कर सकते हैं। इसमें मौजूद गुण आपको जवां रखने का काम करती है।
जायफल स्किन (Nutmeg for skin) के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसमें एंटी-पिगमेंटेशन गुण होते हैं जो त्वचा की डलनेस और डार्क स्पॉट्स को कम करता है।एंटी-बैक्टीरियल होता है जो मुंहासे और स्किन इंफेक्शन से बचाव करता है। स्किन ब्राइटनिंग के तत्व मौजूद होते हैं जो नेचुरल रूप से ग्लोइंग स्किन देता है। जायफल का क्रीम लगाने से चेहरा खिला-खिला और जवां नजर आएगा।
आवश्यक सामग्री:
1 चम्मच जायफल पाउडर
1 छोटा चम्मच एलोवेरा जेल
एक विटामिन ई कैप्सूल
बादाम तेल एक चम्मच
गुलाब जल
इसे भी पढ़ें:Garlic Benefits: दिल से स्किन तक, हर लड़की के लिए वरदान लहसुन ! जानें खाने के फायदे
एक शीशे के बाउल में सभी चीजों को अच्छी तरह मिलाकर एक स्मूथ पेस्ट बना लें। फिर इसे एयरटाइट कंटेनर में भर लें। रात में स्किन को अच्छी तरह साफ करके इस क्रीम का इस्तेमाल करें। रात भर इसे चेहरे पर रहने दें। सुबह उठकर ठंडे पानी से धो दें। हर रात इसका इस्तेमाल करने पर कुछ ही हफ्तों में दाग-धब्बे और झाइयों (Pigmentation) से छुटकारा मिल जाएगा। संवेदनशील त्वचा (sensitive skin) पर इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट (patch test) जरूर करें। अगर जलन महसूस हो तो तुरंत धो लें। बिना पैच टेस्ट के आप इस क्रीम का इस्तेमाल बिल्कुल ना करें। कई बार यह फायदे की जगह नुकसान भी पहुंचा सकता है।