साल 2025 में हेल्दी डाइट ट्रेंड में एंटी इन्फ्लेमेटरी डाइट, प्लांट बेस्ड प्रोटीन और खजूर का इस्तेमाल होगा अहम। जानें कैसे हेल्दी डाइट + वर्कआउट आपकी फिटनेस का ख्याल रखेगा।
हेल्थ डेस्क: जल्द ही नया साल दस्तक देने वाला है। लोग खुद को हेल्दी रखने के लिए नए-नए रिजोल्यूशन ले रहे हैं। नए साल में सिर्फ वर्कआउट करके ही खुद को फिट रख पाना मुमकिन नहीं। इसके लिए आपको रोजाना हेल्दी डाइट+वर्कआउट प्लान फॉलो करना पड़ेगा। समय बदलने के साथ लोगों की डाइट में भी बहुत से बदलाव हुए हैं। आइए जानते हैं साल 2025 में किस तरह की डाइट को लोग सबसे ज्यादा अहमियत देंगे।
कुछ समय पहले एक्ट्रेस विद्या बालन ने अपने वेट लॉस के बारे में एक अहम जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि बिना वर्कआउट के उन्होंने एंटी इन्फ्लेमेटरी डाइट की मदद से वजन कम किया। सूजन रोधी डाइट में मुख्य रूप से फल, सब्जियां, नट्स, ओमेगा 3 से भरपूर फिश शामिल होती है। ये डाइट न सिर्फ वजन घटाती है बल्कि डायबिटीज जैसी बीमारी के खतरे को भी कम करती है। 2025 में एंटी इन्फ्लेमेटरी डाइट लोगों की पसंदीदा लिस्ट में पहले नंबर पर रहेगी।
एंटीऑक्सीडेंट जैसे पॉलीफेनोल, टैनिन और फ्लेवोनोइड्स से भरपूर खजूर 2025 में चीनी की जगह काफी हद तक इस्तेमाल किया जाएगा। वैसे तो चीनी को पूरी तरह से खजूर रिप्लेस नहीं कर पाएगा लेकिन हेल्थ कॉन्शियस लोग मिठास के लिए खजूर का ज्यादा इस्तेमाल करेंगे। खजूर में कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम और विटामिन ए भी होता है जो इसे मीठा पावरहाउस बनाता है। आप भी नए साल में चीनी कम और खजूर की मात्रा बढ़ा सकते हैं।
दैनिक प्रोटीन के लिए प्लांट बेस्ड प्रोटीन भी लोगों की पसंदीदा बनी हुई है। कुछ प्रोटीन जैसे नट्स, पनीर, बींस आदि का सेवन लोगों की हेल्दी डाइट लिस्ट में शामिल है। हेल्दी डायजेशन के लिए प्लांट बेस्ड प्रोटीन का सेवन अच्छा माना जाता है। नॉनवेज प्रोटीन से हटकर प्लांट बेस्ड प्रोटीन लोगों में पॉपुलर हो रही है।
भले ही लोग हेल्दी डाइट में समय के साथ बदलाव करते जा रहे हो लेकिन साल 2025 में लोगों के बीच चाय का क्रेज बरकरार रहेगा। ग्रीन टी से लेकर हर्बल टी का क्रेज सर्दियों में खूब जाता है। हर्बल टी से इम्यूनिटी मजबूत करने में मदद मिलती है।
और पढ़ें: एक Kiss ने पहुंचा दिया मौत के दरवाजे! वजह जान चकरा जाएगा सिर!