खुश चेहरे के पीछे छिपा दर्द: क्या है 'प्लीसेंटीज्म'?

मानसिक और शारीरिक थकान के बावजूद खुश दिखने का दिखावा 'प्लीसेंटीज्म' कहलाता है। यह वर्कप्लेस पर बढ़ती समस्या है, जो गंभीर मानसिक स्वास्थ्य चुनौतियों का कारण बन सकती है।

What is Pleasenteeism: भागमभाग वाली जिंदगी, वर्कप्लेस से लेकर सोशल नेटवर्क के दौरान तमाम तरह के मानसिक तनाव, शारीरिक थकान, जीवन का आम हिस्सा बनता जा रहा है। तमाम बार हम खुद को ऐसी स्थिति में पाते हैं जब मानसिक और शारीरिक तौर पर पूरी तरह से थकान की वजह से निढाल हो चुके होते लेकिन सामाजिक जिम्मेदारियों और नौकरी की अनिवार्यता की वजह से खुद को खुश, सामान्य और फोकस्ड दिखाते हैं। तनाव और थकान के बावजूद यह दिखावा मनोविज्ञान की भाषा में 'प्लीसेंटीज्म' कहा जाता है।

'प्लीसेंटीज्म' वह स्थिति है, जब आप कभी खुद को ऐसी स्थिति में पाते हैं जहां आप मानसिक और शारीरिक रूप से थके हुए हैं और आप वाकई काम पर या यहां तक कि काम पर भी सामाजिक रूप से सक्रिय होने की हिम्मत नहीं रखते लेकिन इन सबके बावजूद, आप सामान्य, खुश और केंद्रित दिखने का फैसला करते हैं। यह तनाव, थकावट या असंतोष को छिपाते हुए काम पर खुश और व्यस्त होने का दिखावा करने का कार्य है।

Latest Videos

दुनिया में तेजी से बढ़ रही 'प्लीसेंटीज्म'

'प्लीसेंटीज्म'इन दिनों दुनिया भर के वर्कप्लेसस पर एक बढ़ती हुई समस्या है। हालांकि, मनोवैज्ञानिकों की मानें तो अगर अनदेखा किया जाए तो अक्सर गंभीर मानसिक स्वास्थ्य चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।

कैसे उत्पन्न होता है 'प्लीसेंटीज्म'?

प्लीसेंटीज्म वर्कप्लेस पर कई तरह के दबावों से उत्पन्न होता है। कर्मचारियों को लग सकता है कि उन्हें जज किए जाने या गैर-पेशेवर के रूप में देखे जाने से बचने के लिए सकारात्मक रवैया बनाए रखने की आवश्यकता है। कंप्टेटिव वर्कप्लेस में हमेशा उत्साही और प्रोडक्टिव दिखने की एक अव्यक्त अपेक्षा होती है। नौकरी जाने का अंदेशा और संस्थानों का प्रेशर, लोगों को इस ओर धकेल रहा। संस्थान, अक्सर इस तथ्य की अनदेखी करते हैं कि कर्मचारी भी इंसान हैं। उनको भी शारीरिक थकावट होती है, मानसिक तनाव होता है। उनके जीवन में अन्य सांसारिक समस्याएं हैं।

यह भी पढ़ें:

Study: सिर्फ 4 मिनट की इस एक्सरसाइज से महिलाओं में हार्ट अटैक का खतरा आधा

Share this article
click me!

Latest Videos

Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला संभल का शिव मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द
नोएडा में हाई-टेक ठगी का भंडाफोड़, 76 गिरफ्तार: अमेरिका तक फैला फर्जीवाड़ा
जेल से बाहर आकर बोले अल्लू अर्जुन- "जो हुआ उसके लिए सॉरी, सहयोग करूंगा"
दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती हुए लालकृष्ण आडवाणी, बिगड़ गई थी तबीयत
'क्या संभल में रातोरात आई बजरंगबली की मूर्ति?' Sambhal Shiv Mandir पर बोले Yogi Adityanath #Shorts