इंसुलिन वाला दूध देगी वैज्ञानिकों की बनाई नई गाय, डायबिटीज के मरीजों को बड़ा फायदा

Cow Produce Human Insulin In Milk: दुनिया भर में डायबिटीज के 50 करोड़ मरीज हैं। वर्तमान में कई ऐसे मरीज हैं जिन्हें रोजाना इंसुलिन की जरूरत पड़ती है। लेकिन अगर यह दूध से डायरेक्ट मिल जाए तो इसका फायदा लाखों लोगों को होगा।

हेल्थ डेस्क : डायबिटीज के खिलाफ लंबे टाइम से चल रही लड़ाई में वैज्ञानिकों ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। अर्बाना-शैंपेन में इलिनोइस विश्वविद्यालय के पशु वैज्ञानिक मैट व्हीलर के गाइडेंस में शोधकर्ताओं ने जीन में परिवर्तन कर ऐसी गाय बनाई है जिसके दूध में ही इंसुलिन भरा रहेगा। जी हां, अब वैज्ञानिकों द्वारा बनाई गई गाय से डायबिटीज के खिलाफ जंग में महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगेगी। जैसा कि दुनिया भर में डायबिटीज के 50 करोड़ मरीज हैं, इनमें अकेले भारत में 10 करोड़ मरीज शुगर के हैं। अब सीधा सा मतलब यह हुआ है कि इस नई रिसर्च से डायबिटीज के मरीजों को फायदा मिलेगा, क्योंकि डायबिटीज में इंसुलिन की कमी हो जाती है।

हजारों लोगों के लिए रामबाण साबित होगा दूध

Latest Videos

वर्तमान में कई ऐसे मरीज हैं जिन्हें रोजाना इंसुलिन की जरूरत पड़ती है। यह इंसुलिन जेनेटिकली मोडिफाइड बैक्टीरिया से बनाया जाता है जो महंगा भी होता है। लेकिन अगर यह दूध से डायरेक्ट मिल जाए तो इसका फायदा लाखों लोगों को होगा। 

ब्राजील में पहली ट्रांसजेनिक गाय इंसुलिन वाला दूध देने योग्य हो गई है। मैट व्हीलर के नेतृत्व में किस तरह गाय के जीन में परिवर्तन किया गया है। मां का दूध वास्तव में प्रोटीन की फैक्ट्री होता है उसी तरह से ये दूध भी दुनिया भर में हजारों लोगों के लिए रामबाण साबित हो सकता है।

ऐसे बनीं इंसुलिन दूध देने वाली गाय 

अध्ययन में पाया गया कि दूध का प्रोइंसुलिन इंसान के शरीर में जाकर इंसुलिन बन जाता है। दरअसल मैट व्हीलर की टीम ने गाय के भ्रुण को निकालकर उसके जीन में इंसुलिन प्रोटीन वाला इंसानी डीएनए के सेगमेंट को सेट कर दिया है। इस डीएनए में इंसानी डीएनए का कोड मौजूद रहता है। ताजा जानकारी के मुताबिक इस जीन में इंजीनियरिंग के बाद भ्रुण को सामान्य गाय के गर्भाशय में पहुंचाया गया। इससे एक बछिया का जन्म हुआ और इसके बाद इस गाय दूध देना शुरू कर दिया है। जब दूध का परीक्षण किया गया तो पाया गया कि दूध में वही प्रोटीन मौजूद है जो मानव इंसुलिन में है।

और पढ़ें-  आयरन की कमी चुटकियों में होगी दूर, घर में बनाकर पिएं Drumstick Soup, जानें Recipe

केरला में 6000 लोगों को हुआ Chickenpox, जानें गंभीर बीमारी के लक्षण और रोकथाम टिप्स

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट