इंसुलिन वाला दूध देगी वैज्ञानिकों की बनाई नई गाय, डायबिटीज के मरीजों को बड़ा फायदा

Published : Mar 19, 2024, 07:26 PM ISTUpdated : Mar 19, 2024, 07:43 PM IST
Cow Produce Human Insulin In Milk

सार

Cow Produce Human Insulin In Milk: दुनिया भर में डायबिटीज के 50 करोड़ मरीज हैं। वर्तमान में कई ऐसे मरीज हैं जिन्हें रोजाना इंसुलिन की जरूरत पड़ती है। लेकिन अगर यह दूध से डायरेक्ट मिल जाए तो इसका फायदा लाखों लोगों को होगा।

हेल्थ डेस्क : डायबिटीज के खिलाफ लंबे टाइम से चल रही लड़ाई में वैज्ञानिकों ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। अर्बाना-शैंपेन में इलिनोइस विश्वविद्यालय के पशु वैज्ञानिक मैट व्हीलर के गाइडेंस में शोधकर्ताओं ने जीन में परिवर्तन कर ऐसी गाय बनाई है जिसके दूध में ही इंसुलिन भरा रहेगा। जी हां, अब वैज्ञानिकों द्वारा बनाई गई गाय से डायबिटीज के खिलाफ जंग में महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगेगी। जैसा कि दुनिया भर में डायबिटीज के 50 करोड़ मरीज हैं, इनमें अकेले भारत में 10 करोड़ मरीज शुगर के हैं। अब सीधा सा मतलब यह हुआ है कि इस नई रिसर्च से डायबिटीज के मरीजों को फायदा मिलेगा, क्योंकि डायबिटीज में इंसुलिन की कमी हो जाती है।

हजारों लोगों के लिए रामबाण साबित होगा दूध

वर्तमान में कई ऐसे मरीज हैं जिन्हें रोजाना इंसुलिन की जरूरत पड़ती है। यह इंसुलिन जेनेटिकली मोडिफाइड बैक्टीरिया से बनाया जाता है जो महंगा भी होता है। लेकिन अगर यह दूध से डायरेक्ट मिल जाए तो इसका फायदा लाखों लोगों को होगा। 

ब्राजील में पहली ट्रांसजेनिक गाय इंसुलिन वाला दूध देने योग्य हो गई है। मैट व्हीलर के नेतृत्व में किस तरह गाय के जीन में परिवर्तन किया गया है। मां का दूध वास्तव में प्रोटीन की फैक्ट्री होता है उसी तरह से ये दूध भी दुनिया भर में हजारों लोगों के लिए रामबाण साबित हो सकता है।

ऐसे बनीं इंसुलिन दूध देने वाली गाय 

अध्ययन में पाया गया कि दूध का प्रोइंसुलिन इंसान के शरीर में जाकर इंसुलिन बन जाता है। दरअसल मैट व्हीलर की टीम ने गाय के भ्रुण को निकालकर उसके जीन में इंसुलिन प्रोटीन वाला इंसानी डीएनए के सेगमेंट को सेट कर दिया है। इस डीएनए में इंसानी डीएनए का कोड मौजूद रहता है। ताजा जानकारी के मुताबिक इस जीन में इंजीनियरिंग के बाद भ्रुण को सामान्य गाय के गर्भाशय में पहुंचाया गया। इससे एक बछिया का जन्म हुआ और इसके बाद इस गाय दूध देना शुरू कर दिया है। जब दूध का परीक्षण किया गया तो पाया गया कि दूध में वही प्रोटीन मौजूद है जो मानव इंसुलिन में है।

और पढ़ें-  आयरन की कमी चुटकियों में होगी दूर, घर में बनाकर पिएं Drumstick Soup, जानें Recipe

केरला में 6000 लोगों को हुआ Chickenpox, जानें गंभीर बीमारी के लक्षण और रोकथाम टिप्स

PREV

Recommended Stories

Baby Cold Care Tips: नन्हे बच्चे की सर्दी-जुकाम में दवा नहीं, अपनाएं ये 5 सेफ घरेलू उपाय
Winter Special: ठंड में दवा नहीं, देसी टॉनिक चाहिए? ट्राय करें ये आसान मटन पाया सूप रेसिपी