मेकअप के बिना पाएं नेचुरल ग्लो, जानें एक्सपर्ट्स के सीक्रेट टिप्स

त्योहारों के सीजन में बिना मेकअप के भी पाएं खूबसूरत और ग्लोइंग स्किन। एक्सपर्ट्स के बताए सिंपल स्किन केयर रूटीन से पाएं नेचुरल खूबसूरती।
rohan salodkar | Published : Oct 9, 2024 7:15 AM IST / Updated: Oct 09 2024, 12:46 PM IST
15

त्योहारों का मौसम सभी के लिए खास होता है। इस दौरान हर महिला खूबसूरत दिखना चाहती है। इसके लिए वे बाजार में उपलब्ध तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन ज्यादातर ब्यूटी प्रोडक्ट्स में केमिकल्स होते हैं।

ये आपको भले ही खूबसूरत दिखाते हों.. लेकिन आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचाते हैं। तो क्यों न इन ब्यूटी प्रोडक्ट्स पर निर्भर हुए बिना नेचुरल तरीके से अपने चेहरे को खूबसूरत और चमकदार बनाया जाए। 

25

दरअसल मेकअप आपके चेहरे के दाग-धब्बों और डलनेस को छुपाता है। लेकिन कुछ देर के लिए ही। क्योंकि मेकअप ज्यादा देर तक टिकता नहीं है। साथ ही ज्यादा मेकअप करने से चेहरे पर पिंपल्स, रैशेज और स्किन इरिटेशन जैसी कई तरह की स्किन प्रॉब्लम्स हो जाती हैं। 

लेकिन आप बिना मेकअप के भी खूबसूरत दिख सकती हैं। एक्सपर्ट्स के मुताबिक बिना मेकअप के खूबसूरत दिखने के लिए हेल्दी और सही स्किन केयर रूटीन फॉलो करना बहुत जरूरी है।

अगर आप कुछ सिंपल टिप्स फॉलो करती हैं तो आपको मेकअप की जरूरत नहीं पड़ेगी और आप खूबसूरत दिखेंगी। आपकी त्वचा भी हेल्दी रहेगी। आइए जानते हैं इसके लिए क्या करना चाहिए।

35

नियमित रूप से सफाई करें

अपनी त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बनाए रखने के लिए आपको नियमित रूप से अपना चेहरा साफ करना चाहिए। क्योंकि प्रदूषण, धूल, गंदगी और अतिरिक्त तेल त्वचा के रोमछिद्रों को बंद कर देते हैं, जिससे त्वचा रूखी और बेजान दिखती है। इसलिए हर रोज सुबह और शाम कम से कम दो बार चेहरा जरूर साफ करें। 

फेस वाश 

ऑयली स्किन वालों को जेल बेस्ड क्लींजर का इस्तेमाल करना चाहिए। क्योंकि यह चेहरे पर मौजूद अतिरिक्त तेल को हटाने में काफी मददगार होता है। वहीं सेंसिटिव स्किन वालों को सल्फेट फ्री क्लींजर का इस्तेमाल करना चाहिए। यह आपकी त्वचा को बिना नुकसान पहुंचाए.. साफ करता है। वहीं ड्राई स्किन वालों को ऐसा क्रीमी क्लींजर इस्तेमाल करना चाहिए जो त्वचा को हाइड्रेट और नम बनाए रखे।

45

हाइड्रेशन

त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बनाए रखने के लिए हाइड्रेटेड रहना बहुत जरूरी है। अगर त्वचा को पर्याप्त नमी नहीं मिलती है तो त्वचा रूखी, बेजान और परतदार दिखने लगती है। हाइड्रेशन न केवल त्वचा को चमकदार बनाता है बल्कि त्वचा की लोच को भी बनाए रखता है। यह चेहरे पर झुर्रियों और महीन रेखाओं जैसे उम्र बढ़ने के संकेतों को कम करता है। 

मॉइस्चराइजर 

त्वचा स्वस्थ तभी रहेगी.. जब आप खूबसूरत दिखेंगी। इसके लिए मॉइस्चराइजर बहुत जरूरी है। इसके लिए हयालूरोनिक एसिड वाले मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें। क्योंकि यह आपकी त्वचा में पानी को बरकरार रखने और लंबे समय तक हाइड्रेटेड रखने में काफी मददगार होता है।
 

55

अंदर से हाइड्रेशन

त्वचा को स्वस्थ रखने के लिए सिर्फ बाहरी हाइड्रेशन ही काफी नहीं है। त्वचा को अंदर से हाइड्रेटेड रखना भी जरूरी है। इसके लिए आपको खूब पानी पीना चाहिए। अगर आप रोजाना कम से कम 8 से 10 गिलास पानी पीते हैं तो आपकी त्वचा हेल्दी रहेगी। 

सनस्क्रीन 

सूरज की हानिकारक यूवी किरणों से त्वचा को काफी नुकसान पहुंचता है। इससे आपकी त्वचा का पिग्मेंटेशन बढ़ता है। साथ ही चेहरे पर झुर्रियां और दाग-धब्बे भी पड़ जाते हैं। इसलिए मौसम चाहे जो भी हो, सनस्क्रीन का इस्तेमाल जरूर करें। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos