
Health benefits of forgiveness: जिंदगी भर किसी से नाराजगी बनाए रखना आसान होता है, वहीं पल भर में माफ करना मुश्किल लगता है। माफ करना भले ही आपको मुश्किल लगे लेकिन किसी से लंबी नाराजगी खुद को मानसिक और शारीरिक नुकसान पहुंचती है। अगर आप किसी को पल भर में माफ कर देते हैं तो इससे कई हेल्थ बेनिफिट्स पहुंचते हैं। ग्लोबल फॉरगिवनेस डे (Global Forgiveness Day) के मौके पर आप भी संकल्प करें कि जिससे आप नाराज हैं, उन्हें माफ कर देंगे और खुद को स्वस्थ बनाएंगे। आइए जानते है कि माफ करने से शरीर को क्या फायदे पहुंचते हैं?
अगर आप किसी को माफ कर देते हैं तो इससे नेगेटिव इफेक्ट कम हो जाता है और गुस्सा नहीं आता। जिससे कि आपके दिमाग को शांति मिलती है। स्टडीज में भी यह बात सामने आ चुकी है कि डिप्रेशन का कम लेवल मेंटल हेल्थ को बेहतर बनाने का काम करता है। अगर कोई व्यक्ति ज्यादा गुस्सा करता है या दूसरों से नाराजगी जाहिर करता रहता है तो उसको हर वक्त चिंता बनी रहती है। आप इस समस्या से छुटकारा पाएं और दूसरों को माफ करने की आदत डालें।
अगर आप किसी को माफ कर देते हैं तो उससे आपकी नींद की क्वालिटी में भी सुधार होता है। माफ करने पर दिमाग में नकारात्मक विचार कम आते हैं और दिमाग रिलैक्स फील करता है। इसी कारण से व्यक्ति को अच्छी नींद भी आती है। यानी कि माफ करना सीधे-सीधे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ है।
अगर आप दूसरों को माफ कर देते हैं तो इससे आपका ब्लड प्रेशर भी कंट्रोल में रहता है। किसी के बारे में हमेशा सोचने और उसके बारे में बुरा बोलने से ब्लड प्रेशर हाई हो जाता है। वहीं जब किसी को माफ कर देंगे तो आपका ब्लड प्रेशर भी काफी हद तक कंट्रोल में रहेगा।
माफ करने की प्रवृत्ति आपके हार्ट हेल्थ को भी बेहतर रखने का काम करती है। फॉरगिवनेस क्वालिटी हार्ट अटैक का भी रिस्क कम कर देती है।अब तो आप समझ गए होंगे कि माफ करने से एक नहीं बल्कि कई हेल्थ बेनिफिट्स पहुंचते हैं।
माफ करने से न सिर्फ मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य बेहतर होता है बल्कि रिलेशनशिप भी बेहतर होते हैं। आज के समय में लोगों की चिंता का मुख्य कारण पति-पत्नी के बीच कलह है। अगर आपके अंदर माफ करने का गुण है तो कई तकरारों को रोका जा सकता है जिससे आपकी हेल्थ में अच्छा इफेक्ट पड़ेगा।