
Glutathione Injection Side Effects: कांटा लगा गर्ल और रियलिटी टीवी स्टार शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) की मौत के बाद ग्लूटाथियोन इंजेक्शन (Glutathione Injection) से जुड़े खतरे सुर्खियों में हैं। शेफाली reportedly ग्लूटाथियोन लेते वक्त व्रत में थीं और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है। इसी बीच मुंबई की 40 वर्षीय महिला मैगी ने NDTV से बातचीत में बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने दावा किया कि ग्लूटाथियोन ड्रिप (Glutathione Drip) के साइड इफेक्ट्स से उनकी जिंदगी बर्बाद हो गई और क्लिनिक ने लापरवाही बरती।
महिला ने बताया: पहले सेशन के बाद ही खांसी और जुकाम बढ़ गया। डॉक्टर और क्लिनिक को कॉल और मैसेज किए लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। मुझे नहीं पता था मेरे शरीर में क्या हो रहा है।
उन्होंने बताया कि दूसरे और तीसरे सेशन के बाद भी वह इलाज जारी रखती रहीं, सोचा मौसम या प्रदूषण की वजह से तबियत खराब हो रही है। इसी दौरान उन्होंने PRP फेशियल भी करवाया जो उनके मुताबिक गलत तरीके से किया गया और चेहरे पर दाग बन गए। “ऑफिस जाने के लिए मुझे चेहरा छिपाना पड़ता था,” उन्होंने रोते हुए कहा।
जल्द ही उनकी हालत और खराब हो गई। उन्हें एसिडिटी, माउथ अल्सर, छाले, जबड़े में सूजन और पीरियड्स मिस होने लगे। उन्होंने कहा: मुझे अपनी नौकरी छोड़नी पड़ी। मेडिकल जांच में गंभीर इंफेक्शन का पता चला और लगभग एक साल से वो दवाएं ले रही हैं।
उन्होंने बताया कि चौथे सेशन में जब उन्होंने नतीजों पर सवाल उठाया तो डॉक्टर ने ‘बूस्टर डोज’ देने की सलाह दी। मुझे लगा मैं मरने वाली हूं। मैंने स्टाफ से कहा मैं ठीक महसूस नहीं कर रही। मेरी बेटी रिसेप्शन में बैठी थी लेकिन उन्होंने आधे घंटे तक उसे नहीं बुलाया।
महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की लेकिन कहा गया कि मामला मेडिकल ड्रग्स से जुड़ा है इसलिए कार्रवाई नहीं हो सकती। उन्होंने दो लीगल नोटिस भी भेजे लेकिन क्लिनिक ने जवाब नहीं दिया।
महिला ने आरोप लगाया कि ये क्लिनिक सिर्फ सेलेब्रिटीज पर ध्यान देते हैं, आम लोगों की कोई फॉलो-अप नहीं होती। हर कोई ग्लो की बात करता है, साइड इफेक्ट्स की नहीं। मैंने अपनी सेहत, नौकरी सब खो दिया।