Newborn Care Tips: क्या गोल्ड प्लेटिंग ज्वेलरी नवजात शिशुओं के लिए है सुरक्षित?

Published : Jan 02, 2026, 10:29 AM IST

Gold Plated Jewellery health risk for baby: नवजात शिशुओं के लिए गोल्ड प्लेटिंग ज्वेलरी कितनी सुरक्षित है? जानें एलर्जी, स्किन रिएक्शन और बेहतर विकल्प से जुड़ी जरूरी जानकारी।

PREV
14
नवजात के लिए गोल्ड प्लेटिंग ज्वेलरी

शिशुओं के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले कपड़े से लगाकर छोटी-छोटी चीजें पेरेंट्स सावधानीपूर्वक खरीदते हैं। लेकिन कई बार ज्वेलरी पहनते समय ध्यान नहीं रखते कि वह गोल्ड प्लेटेड है या फिर असली? क्या आपको पता है कि गोल्ड प्लेटेड ज्वेलरी बच्चों की स्किन के लिए खतरनाक भी हो सकती है। आइए जानते हैं कि कम कीमत और सुंदर डिजाइन वाली गोल्ड प्लेटिंग ज्वेलरी किस तरह से शिशु की हेल्थ को नुकसान पहुंचा सकती हैं।

24
नवजात को स्किन एलर्जी

नवजात शिशुओं की त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। अगर आप उन्हें तांबा, निकिल या पीतल जैसी धातुओं की ज्वेलरी पहनाते हैं, तो इससे उनकी स्किन को एलर्जी हो सकती है। जैसे ही घटिया क्वालिटी की धातु बच्चों के त्वचा के संपर्क में आती है, बच्चों को रैशेज, खुजली होने का खतरा बढ़ जाता है। खास तौर पर निकिल धातु बच्चों की स्किन के लिए बेहद खतरनाक होती है।

34
धातु की प्लेटिंग उतरने से स्किन को खतरा

गोल्ड प्लेटिंग धातु पर हमेशा नहीं रहती है। अगर बच्चे ने गोल्ड प्लेटेड चेन पहनी है तो प्लेटिंग पसीने, पानी और रगड़ के कारण उतर सकती है। नवजात शिशु अक्सर हाथ-पैर हिलाते रहते हैं, जिससे ज्वेलरी की प्लेटिंग जल्दी खराब हो सकती है। प्लेटिंग उतरने के बाद अंदर की धातु बच्चे की स्किन को नुकसान पहुंचा सकती है।

और पढ़ें: नए साल में 1 महीने के अंदर होगा 5 किलो तक Weight Loss! 5 हैबिट्स से करें शुरुआत

44
गला चोक होने का खतरा

बच्चों को अक्सर सभी चीजे मुंह में डालने की आदत होती है। अगर आप उन्हें हाथ में गोल्ड प्लेटेड कड़ा पहनाएंगी, तो हो सकता है कि वह उसे मुंह में डालें और प्लेटिंग ज्वेलरी की कोट टूट जाए। इससे दम घुटने का खतरा पैदा हो सकता है। प्लेटिंग में इस्तेमाल किए गए केमिकल्स बच्चों के मुंह में जाने से हेल्थ पर बुरा असर पड़ता है।

सॉलिड गोल्ड ज्वेलरी का करें सलेक्शन

बच्चों को धातु की ज्वेलरी से एलर्जी है या नहीं वह तो आपको पहली बार पहनने पर ही पता चल जाएगा। ध्यान रखें कि नवजात शिशु को गोल्ड प्लेटिंग के बजाय सॉलिड गोल्ड 22 कैरेट का ही इस्तेमाल करें। मेडिकल ग्रेड सिल्वर को ज्यादा सुरक्षित माना जाता है। आप चाहे तो शुरुआती महीनों में बच्चों को ज्वेलरी ना ही पहनने दें। अगर पहनना ही है तो क्वालिटी पर ध्यान जरूर दें।

और पढ़ें: पार्टी के बाद भी रहना है फ्रेश? जानिए हैंगओवर हटाने के ये 6 ट्रिक्स

Read more Photos on

Recommended Stories