पूंछ जैसे बाल होंगे घने और लंबे, पूनम देवनानी के इस हेयर ग्रोथ पाउडर से पाएं बेस्ट रिजल्ट

Published : Sep 23, 2025, 03:18 PM IST
Hair Growth Powder

सार

Hair Growth Powder: आजकल बाल झड़ने की समस्या से हर कोई परेशान रहता है। ऐसे में पूनम देववनानी ने अपने इंस्टाग्राम पर बालों के ग्रोथ के लिए एक पाउडर की रेसिपी बताई है, जो हमारे बालों के लिए बहुत फायदेमंद है।

Natural Hair Growth Powder: त्योहारों और शादी-ब्याह के टाइम आ गया है, ऐसे में हर कोई चाहता है कि उसके बाल लंबे, घने और चमकदार दिखें। मार्केट के केमिकल वाले शैंपू और ट्रीटमेंट्स अक्सर बालों को और ज्यादा रूखा या डैमेज कर देते हैं। ऐसे में अगर आप घर पर ही नेचुरल हर्बल पाउडर बनाकर इस्तेमाल करते हैं तो न सिर्फ आपके बालों की ग्रोथ तेजी से होगी बल्कि बाल मजबूत और शाइनी भी होंगे। यूट्यूबर पूनम देवनानी अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक हेयर ग्रोथ पाउडर शेयर किया है। इस हेयर ग्रोथ पाउडर को बनाना बहुत आसान, नेचुरल और बालों के लिए असरदार है। आइए जानते हैं इसे बनाने की सामग्री, विधि, लगाने का तरीका और इस पाउडर के फायदे।

हेयर ग्रोथ पाउडर बनाने के लिए सामग्री

  • रोजमैरी पाउडर- 2चम्मच
  • आंवला पाउडर-2 चम्मच
  • रीठा पाउडर-4 चम्मच
  • मुल्तानी मिट्टी-2 चम्मच
  • शिकाकाई पाउडर-1 चम्मच
  • गुड़हल (हिबिस्कस) पाउडर-2 चम्मच

हेयर ग्रोथ पाउडर बनाने की विधि

  • सबसे पहले रोजमैरी को पीसकर बारीक पाउडर बना लें और छलनी से छान लें।
  • दरदरे हिस्से को अलग कर दें और सिर्फ चिकना पाउडर ही इस्तेमाल करें।
  • अब एक बाउल में रोजमैरी पाउडर के साथ आंवला, रीठा, मुल्तानी मिट्टी, शिकाकाई और गुड़हल पाउडर डालें।
  • सबको अच्छे से मिलाकर फिर से छन्नी से छान लें, ताकी कुछ दरदरा हो तो वो निकल जाए।
  • इस तैयार पाउडर को एक एयरटाइट कंटेनर में भरकर स्टोर कर लें।

इसे भी पढ़ें- किचन की दो चीजों से बनाएं होममेड हेयर मास्क, बालों होंगे पहले से ज्यादा शाइनी और स्मूथ

हेयर ग्रोथ पाउडर को लगाने का तरीका

  • जब भी बाल धोने हों, इस पाउडर को एक कटोरी में निकाल लें।
  • इसमें पानी डालकर 5 मिनट तक भिगो दें और अच्छी तरह मिलाएं ताकि उसमें झाग बनने लगे।
  • झाग आने के बाद इसे शैंपू की तरह बालों में लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें।
  • लगभग 10 मिनट तक ऐसे ही रहने दें और फिर सामान्य पानी से धो लें।
  • हफ्ते में जितनी बार बाल धोएं, उतनी बार इस पाउडर का इस्तेमाल किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें- Hair Pack Tips and Tricks: बाल बढ़ाने के जादुई 3 होममेड हेयर पैक, 15 दिनों में देखें कमाल

हेयर ग्रोथ पाउडर के फायदे

  • बालों की तेजी से ग्रोथ- रोजमैरी और आंवला स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाकर हेयर फॉलिकल्स को मजबूत बनाते हैं जिससे बाल जल्दी बढ़ते हैं।
  • डैंड्रफ और इचिंग से छुटकारा- रीठा और शिकाकाई बालों को नेचुरली साफ करके डैंड्रफ और खुजली की समस्या को कम करते हैं।
  • नेचुरल कंडीशनिंग- गुड़हल और मुल्तानी मिट्टी बालों को स्मूथ और शाइनी बनाती है।
  • केमिकल-फ्री शैंपू- इसमें किसी तरह का सल्फेट, पैराबेन या हार्श केमिकल नहीं है, इसलिए यह बालों को नुकसान नहीं पहुंचाता।
  • बालों का झड़ना कम होता है और नए बाल तेजी से उगने लगते हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Iron Rich Soup for Winter: पालक और गाजर-बीटरूट सूप के फायदे, सर्दियों में दूर रहेगी बीमारी
2026 में AI Doctor की एंट्री: अब बिना पैसे मिलेगी हेल्थ गाइडेंस, ऐसे रहें फिट