Hair Growth Powder: आजकल बाल झड़ने की समस्या से हर कोई परेशान रहता है। ऐसे में पूनम देववनानी ने अपने इंस्टाग्राम पर बालों के ग्रोथ के लिए एक पाउडर की रेसिपी बताई है, जो हमारे बालों के लिए बहुत फायदेमंद है।
Natural Hair Growth Powder: त्योहारों और शादी-ब्याह के टाइम आ गया है, ऐसे में हर कोई चाहता है कि उसके बाल लंबे, घने और चमकदार दिखें। मार्केट के केमिकल वाले शैंपू और ट्रीटमेंट्स अक्सर बालों को और ज्यादा रूखा या डैमेज कर देते हैं। ऐसे में अगर आप घर पर ही नेचुरल हर्बल पाउडर बनाकर इस्तेमाल करते हैं तो न सिर्फ आपके बालों की ग्रोथ तेजी से होगी बल्कि बाल मजबूत और शाइनी भी होंगे। यूट्यूबर पूनम देवनानी अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक हेयर ग्रोथ पाउडर शेयर किया है। इस हेयर ग्रोथ पाउडर को बनाना बहुत आसान, नेचुरल और बालों के लिए असरदार है। आइए जानते हैं इसे बनाने की सामग्री, विधि, लगाने का तरीका और इस पाउडर के फायदे।
हेयर ग्रोथ पाउडर बनाने के लिए सामग्री
रोजमैरी पाउडर- 2चम्मच
आंवला पाउडर-2 चम्मच
रीठा पाउडर-4 चम्मच
मुल्तानी मिट्टी-2 चम्मच
शिकाकाई पाउडर-1 चम्मच
गुड़हल (हिबिस्कस) पाउडर-2 चम्मच
हेयर ग्रोथ पाउडर बनाने की विधि
सबसे पहले रोजमैरी को पीसकर बारीक पाउडर बना लें और छलनी से छान लें।
दरदरे हिस्से को अलग कर दें और सिर्फ चिकना पाउडर ही इस्तेमाल करें।
अब एक बाउल में रोजमैरी पाउडर के साथ आंवला, रीठा, मुल्तानी मिट्टी, शिकाकाई और गुड़हल पाउडर डालें।
सबको अच्छे से मिलाकर फिर से छन्नी से छान लें, ताकी कुछ दरदरा हो तो वो निकल जाए।
इस तैयार पाउडर को एक एयरटाइट कंटेनर में भरकर स्टोर कर लें।