42 में कैटरीना कैफ ने प्लान की प्रेग्नेंसी, कितना रिस्की होता है इस उम्र में मां बनना?

Published : Sep 23, 2025, 02:39 PM IST
katrina kaif pregnancy

सार

Katrina Kaif Pregnancy: 40 की उम्र के बाद मां बनने पर महिलाओं को हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, प्रीक्लेम्पसिया, गर्भपात और सी-सेक्शन डिलीवरी जैसे कई जोखिम हो सकते हैं। जानें 40 के बाद प्रेग्नेंसी से जुड़े खतरे और जरूरी सावधानियां।

Advanced maternal age: बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने अपनी प्रेग्नेंसी सोशल मीडिया में अनाउंस की है। कैटरीना कैफ और विकी कौशल ने एक प्यारी सी फोटो सोशल मीडिया में शेयर की है, जिसमें कैटरीना कैफ का बेबी बंप साफ तौर पर देखा जा सकता है। 42 साल की उम्र में प्रेग्नेंसी प्लान करना क्या वाकई सेफ है? आजकल जब लोग देर से शादी कर रहे हैं, तो प्रेग्नेंसी की उम्र भी कहीं ना कहीं बढ़ गई है। ऐसे में मन में सवाल आता है कि आखिर 35 से 40 या उसके बाद की प्रेग्नेंसी कितनी सेफ होती है। आइए जानते हैं इस बारे में डॉक्टर क्या मानते हैं? 

क्या होती है एडवांस मैटरनल एज?

एडवांस मैटरनल एज का मतलब 35 साल से अधिक की उम्र में प्रेग्नेंट होना है। एडवांस मैटरनल एज आजकल बहुत नॉर्मल बात हो चुकी है। जहां एक ओर महिलाएं अपने करियर को आजकल प्राथमिका दे रही हैं वहीं एडवांस मैटरनल एज के कॉम्प्लिकेशन कई मामलों में देखने को मिल रहे हैं। अधिक उम्र में प्रेग्नेंट होने पर कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

और पढ़ें: Benefits of Sweating: पसीना निकलने से शरीर को मिलते हैं ये शानदार फायदे

40 प्लस में मां बनने के जोखिम क्या हैं?

40 की उम्र के बाद मां बनने के एक नहीं बल्कि बहुत जोखिम होते हैं। वैसे तो महिलाएं 40 के बाद भी स्वस्थ्य बच्चे को जन्म दे सकती हैं लेकिन कुछ रिस्क हमेशा जुड़े रहते हैं। 

  • हाय ब्लड प्रेशर
  • प्रीक्लेम्पसिया
  • जेस्टेशनल डायबिटीज
  • मल्टीपल प्रेग्नेंसी
  • समय से पहले जन्म या कम वजन का शिशु
  • बड़ा शिशु पैदा होना
  • डाउन सिंड्रोम या अन्य आनुवंशिक विकारों से ग्रस्त शिशु
  • गर्भपात या मृत शिशु का जन्म
  • सी-सेक्शन डिलीवरी की जरूरत

डॉ. मैरी मैककैफ्रे के अनुसार,  40 की उम्र में मां बनने पर क्रोमोसोम एब्नॉर्मल होने के साथ ही मिसकैरेज का खतरा भी बढ़ जाता है। होने वाली मां को डायबिटीज का खतरा भी रहता है। अगर कोई महिला 40 के बाद प्रेग्नेंसी प्लान करती है तो उसे डॉक्टर की देखरेख में रहना चाहिए और किसी भी समस्या पर तुरंत डॉक्टर से बात करनी चाहिए। 

40 प्लस प्रेग्नेंसी से जुड़े  FAQ'S

1.क्या 40 की उम्र के बाद प्रेग्नेंसी सुरक्षित है? 

हां, लेकिन इसमें रिस्क ज्यादा होते हैं। सही मेडिकल गाइडेंस और रेगुलर चेकअप से प्रेग्नेंसी सेफ हो सकती है।

2. 40+ महिलाओं को प्रेग्नेंसी में कौन-कौन सी समस्याएं हो सकती हैं? 

हाई ब्लड प्रेशर, जेस्टेशनल डायबिटीज, मिसकैरेज, डाउन सिंड्रोम के साथ सी-सेक्शन डिलीवरी की संभावना बढ़ जाती है।

3. 40 की उम्र में नॉर्मल डिलीवरी संभव है?

इस बात का निर्धारण डॉक्टर मेडिकल हिस्ट्री और प्रेग्नेंसी हेल्थ कंडीशन के आधार पर करते है।

और पढ़ें: नाखून पर दिखें गुलाबी-सफेद लहरें, तो तुरंत डॉक्टर से मिलें, गंभीर बीमारी के संकेत

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Diabetes Diet: डाबिटीज रहेगा सौ प्रतिशत कंट्रोल में, बस खाने की इन आदतों में करें बदलाव
Carrort Juice: सेहत को मिलेगा तगड़ा फायदा, जब हर सुबह गाजर के जूस में मिलाकर पिएंगे ये चीजें