
Advanced maternal age: बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने अपनी प्रेग्नेंसी सोशल मीडिया में अनाउंस की है। कैटरीना कैफ और विकी कौशल ने एक प्यारी सी फोटो सोशल मीडिया में शेयर की है, जिसमें कैटरीना कैफ का बेबी बंप साफ तौर पर देखा जा सकता है। 42 साल की उम्र में प्रेग्नेंसी प्लान करना क्या वाकई सेफ है? आजकल जब लोग देर से शादी कर रहे हैं, तो प्रेग्नेंसी की उम्र भी कहीं ना कहीं बढ़ गई है। ऐसे में मन में सवाल आता है कि आखिर 35 से 40 या उसके बाद की प्रेग्नेंसी कितनी सेफ होती है। आइए जानते हैं इस बारे में डॉक्टर क्या मानते हैं?
एडवांस मैटरनल एज का मतलब 35 साल से अधिक की उम्र में प्रेग्नेंट होना है। एडवांस मैटरनल एज आजकल बहुत नॉर्मल बात हो चुकी है। जहां एक ओर महिलाएं अपने करियर को आजकल प्राथमिका दे रही हैं वहीं एडवांस मैटरनल एज के कॉम्प्लिकेशन कई मामलों में देखने को मिल रहे हैं। अधिक उम्र में प्रेग्नेंट होने पर कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
और पढ़ें: Benefits of Sweating: पसीना निकलने से शरीर को मिलते हैं ये शानदार फायदे
40 की उम्र के बाद मां बनने के एक नहीं बल्कि बहुत जोखिम होते हैं। वैसे तो महिलाएं 40 के बाद भी स्वस्थ्य बच्चे को जन्म दे सकती हैं लेकिन कुछ रिस्क हमेशा जुड़े रहते हैं।
डॉ. मैरी मैककैफ्रे के अनुसार, 40 की उम्र में मां बनने पर क्रोमोसोम एब्नॉर्मल होने के साथ ही मिसकैरेज का खतरा भी बढ़ जाता है। होने वाली मां को डायबिटीज का खतरा भी रहता है। अगर कोई महिला 40 के बाद प्रेग्नेंसी प्लान करती है तो उसे डॉक्टर की देखरेख में रहना चाहिए और किसी भी समस्या पर तुरंत डॉक्टर से बात करनी चाहिए।
1.क्या 40 की उम्र के बाद प्रेग्नेंसी सुरक्षित है?
हां, लेकिन इसमें रिस्क ज्यादा होते हैं। सही मेडिकल गाइडेंस और रेगुलर चेकअप से प्रेग्नेंसी सेफ हो सकती है।
2. 40+ महिलाओं को प्रेग्नेंसी में कौन-कौन सी समस्याएं हो सकती हैं?
हाई ब्लड प्रेशर, जेस्टेशनल डायबिटीज, मिसकैरेज, डाउन सिंड्रोम के साथ सी-सेक्शन डिलीवरी की संभावना बढ़ जाती है।
3. 40 की उम्र में नॉर्मल डिलीवरी संभव है?
इस बात का निर्धारण डॉक्टर मेडिकल हिस्ट्री और प्रेग्नेंसी हेल्थ कंडीशन के आधार पर करते है।
और पढ़ें: नाखून पर दिखें गुलाबी-सफेद लहरें, तो तुरंत डॉक्टर से मिलें, गंभीर बीमारी के संकेत