रसोई में एक चीज सिर्फ तड़का लगाने के लिए काम नहीं आती बल्कि इसमें सेहत का खजाना छुपा हुआ है। ये चीज माइग्रेन, डायबिटीज, वजन और अस्थमा जैसी बीमारियों के लिए रामबाण है।
हेल्थ डेस्क. हमारी रसोई में ऐसी कई चीजें होती हैं, जिनके गुण हमें पता ही नहीं होते हैं। हालांकि, हम इन चीजों को रोज इस्तेमाल करते हैं। अब राई को ही देख लीजिए। राई का यूज दाल, सब्जी, रायता, पुलाव में तड़का लगाने के लिए करते हैं। लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि राई हमारी हेल्थ के लिए भी बहुत फायदेमंद साबित हो सकती है, अगर इसका यूज सही तरीके से किया जाए। आपको बता दें कि राई में कॉपर, कैल्शियम, मैग्नीशियम, आयरन, और सेलेनियम जैसे न्यूट्रिशन होते हैं। वहीं, इसमें ओमेगा 3 फैटी एसिड, विटामिन बी 1, और फॉस्फोरस भी होता है। आइए जानते हैं राई के हेल्द बेनिफिट...
सरसों का साग खाने से कोलेस्ट्रॉल कम होता है, जिससे दिल हेल्दी रहता है। वहीं, राई के दाने खाने से माइग्रेन दूर करने में मदद मिलती है। बता दें कि इसमें राइबोफ्लेविनन नामक मिनिरल होता है, जो माइग्रेन के खतरे को कम करता है।
वैसे, कम ही लोग जानते हैं कि राई के दाने खाने से डायबिटीज को कंट्रोल करने में मदद मिलती है। इसमें एंटीडायबिटिक गुण होते हैं, जो ब्लड शुगर लेवल को कम करते हैं और बॉडी को हेल्दी रखते हैं। राई खाने से शरीर के ग्लूकोज का लेवल कम होता है।
ये भी पढ़ें… रोजाना एक मुठ्ठी खा लें ये बीज और फिर देखें अजब-गजब कमाल
यदि आप अपना वजन कम करना चाहते हैं, तो राई इसके लिए बेस्ट ऑप्शन है। इसमें मौजूद फाइबर से वेट लॉस करने में काफी मदद मिलती है। राई को खाने में जरूर शामिल करना चाहिए। ऐसा करने से आपको बार-बार भूख नहीं लगेगी और पेट भरा हुआ लगेगा। इससे आपका वजन कंट्रोल में रहेगा।
खाने में राई शामिल करने से अस्थमा का खतरा कम किया जा सकता है। एक रिसर्च पाया गया था कि जिन बच्चों ने रोजाना राई खाई, उन बच्चों में अस्थमा का खतरा 60 फीसदी तक हुआ। वहीं, ये पथरी के मरीजों के लिए भी गुणकारी है। बता दें कि राई में ऐसे तत्व होते हैं, जिससे शरीर में बनने वाले बाइल जूस में कमी आती है। इस बाइल एसिड की वजह से ही गॉल ब्लैडर में पथरी की समस्या होती है। वैसे, आपको बता दें कि राई गुणकारी तो है, लेकिन अगर किसी को इससे एलर्जी है तो वो इसे खाने से पहले डॉक्टरों से सलाह जरूर लें।
ये भी पढ़ें...
बॉडी में कोलेस्ट्रॉल नहीं होगा बेकाबू, बस सुबह उठते ही कर लें ये काम
पीला दिखने वाला ये दाना है छोटा, पर खा ले तो छूमंतर हो जाएगी कई बीमारियां