क्या आप भी घुटने, एड़ी और पैर के दर्द से परेशान है और फास्ट रिलीफ जेल लगाकर तंग आ चुके हैं। तो केवल 15 दिन के लिए यह नुस्खा आजमा कर देखें कि कैसे चुटकियों में यह सारे दर्द गायब हो जाते हैं।
लाइफस्टाइल डेस्क: आज के समय में कमजोर हड्डी और मांसपेशियों के चलते कम उम्र में ही लोगों को घुटने में दर्द, पैरों में दर्द और एड़ियों में दर्द रहता है। जिसके चलते चलना फिरना भी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में या तो लोग फास्ट रिलीफ जेल लगाकर काम चलाते हैं या फिर पैरों में बैंडेज बांधकर चलते हैं। लेकिन अगर आप अपने इस दर्द को छूमंतर करना चाहते हैं और एकदम जड़ से खत्म करना चाहते हैं, तो केवल 15 दिन तक के लिए यह नुस्खा आजमा कर देखें और किसी भी प्रकार के दर्द को दूर करें।
15 दिन में गायब हो जाएगा पैरों का दर्द
इंस्टाग्राम पर samayrakhanskitchen नाम से बने पेज पर एक नुस्खा शेयर किया गया है। जिसमें बताया गया है कि अगर आपके घुटनों में दर्द रहता है, घुटनों से किट-किट की आवाज आती है या एड़ी में दर्द रहता है, तो यह नुस्खा आप आजमा सकते हैं। इसके लिए 50 ग्राम सफेद तिल, 50 ग्राम भुने चने को धीमी आंच पर 2 से 5 मिनट के लिए भून लें और इसे ठंडा करने के लिए रख दें। जब ये ठंडा हो जाए तो मिक्सी के जार में डालकर इसका एक पाउडर बनाकर किसी एयरटाइट कंटेनर में भरकर रख लें। अब रोज रात को एक तांबे के गिलास में पानी भरकर रखें। सुबह इस पानी में एक चम्मच तिल और चने का पाउडर डालकर अच्छी तरह से मिला लें और इस पानी का सेवन खाली पेट करें।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा नुस्खा
सोशल मीडिया पर तिल और चने के पाउडर वाले पानी का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा और हजारों लोग इसे लाइक कर चुके हैं। यूजर्स भी इसपर कमेंट कर रहे हैं कि हम भी इसे ट्राई करेंगे। तो वहीं कुछ यूजर्स पूछ रहे हैं कि इसे गर्म पानी में लेना है या सादे पानी में? तो आपको बता दें कि आप इसे सादे पानी में ले सकते हैं। तांबे के बर्तन में एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं। ऐसे में खाली पेट अगर तांबे के बर्तन में रखा हुआ पानी पीते हैं तो इससे न सिर्फ हमें दर्द से राहत मिलती है, बल्कि का पित्त को बैलेंस करने में मदद मिलती है। यह एक इम्यूनिटी बूस्टर का काम भी करता है।
और पढ़ें- आलिया से दीपिका का बर्फीला नुस्खा, स्किन रिजूवनेट करने का करता है काम