इस उम्र के लोगों पर ज्यादा खतरा
35-45 साल के पुरुषों और उम्रदराज एथलीटों में हैवी एक्सरसाइज कोरोनरी एथेरोस्क्लेरोसिस के जोखिम का कारण बन सकता है।दरअसल, कुछ एक्सरसाइज हृदय पर ज्यादा दबाव डाल सकता है। जिससे शरीर में हाई कैटेकोलामाइन स्तर का उत्पादन होता है जो किसी इंसान के हार्ट बिट्स और ब्लड प्रेशर को बढ़ा सकता है। तेज हार्ट बिट्स एथेरोस्क्लेरोसिस के खतरे को बढ़ा सकती है।