कामेच्छा को कम कर सकता है
डिस्लिपिडेमिया कोलेस्ट्रॉल कम घनत्व वाले लिपोप्रोटीन कोलेस्ट्रॉल, एलडीएल, ट्राइग्लिसराइड्स और हाई डेंसिटी वाले लिपोप्रोटीन (HDL) जैसे लिपिड के बीच असंतुलन हो जाता है। महिलाओं के लिए भी हाईकोलेस्ट्रॉल खतरनाक होता है। जहां हाईकोलेस्ट्रॉल की वजह से पुरुषों में इरेक्टाइल डिसफंक्शन होता है। वहीं महिलाओं के सेक्सुअल हेल्थ को यह प्रभावित करता है। कामेछा (low libido)) कम हो सकती है।