आसान नहीं था सर्वाइव करना,महिमा चौधरी से सोनाली बेंद्रे तक इन एक्ट्रेस ने ऐसे जीती कैंसर की जंग

Bollywood Actress Cancer Journey: हिना खान थर्ड स्टेज के ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए ये जानकारी साझा की लेकिन इससे पहले भी मनीषा कोइराला, महिमा चौधरी समेत कई एक्ट्रेस कैंसर की जंग जीत चुकी हैं।

लाइफस्टाइल डेस्क। ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम हिना खान (Hina Khan) स्तन कैंसर से जूझ रही हैं। शुक्रवार को एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के जरिए फैंस के साथ ये जानकारी साझा की है। उन्होंने पुष्टि की वह तीसरे स्टेज के कैंसर से पीड़ित हैं। बता दें,इससे पहले भी महिमा चौधरी, मनीषा कोइराला और सोनाली बेंद्रे जैसी हीरोइनें भी कैंसर का शिकार हो चुकी हैं। ऐसे में जानते हैं किस तरह से उन्होंने कैंसर की ये जंग जीती और उनकी जिंदगी में क्या बदलाव आए।

Latest Videos

1) मुश्किल भरी रही महिमा चौधरी की जर्नी

महिमा चौधरी 6 साल पहले ब्रेस्ट कैंसर का शिकार हुईं थीं। जिस  वक्त उन्हें ये बात पता लगी वह अंदर से टूट गई थीं। उन्हें अपने बच्चों की चिंता सता रही थीं लेकिन एक्ट्रेस हार ना मानते हुए ट्रीटमेंट लेना शुरू किया और डॉक्टर ने संक्रमित ब्रेस्ट को हटा दिया। जिसके बाद उन्होंने ब्रेस्ट री कंसट्रेक्शन सर्जरी का सहारा लिया। इस दौरान वह फिजिकली-मेंटली चुनौतियों से जूझीं। एक्ट्रेस कई इंटरव्यू में बता चुकी हैं कि  पहले वह ब्रेस्ट कैंसर को लेकर झिझकती थीं लेकिन समय के बाद उनकी ये झिझक दूर हुई और अब वह इस पर खुलकर बात करती हैं। उन्होंने महिलाओं को सलाह दी कि शर्म को छोड़कर शरीर के किसी भी सवेंदनशील जगह में गांठ पड़ने पर तुरंत डॉक्टर दिखाएं।

2) मनीषा कोइराला ने जीती कैंसर की जंग

मनीषा कोइराला ओवरियन कैंसर से पीड़ित थीं। जब उन्हें अपनी बीमारी का पता चला तो वह कुछ सोच नहीं पा रही थीं। उनके लिए 2012 का समय बेहद खराब था। उनका शरीर दिन पर दिन बिगड़ता जा रहा था जिसके बाद वह इलाज के लिए अमेरिका गईं और न्यूयॉर्क में रहकर कैंसर का इलाज कराया। कई इंटरव्यू में मनीषा बता चुकी हैं कि उन्होंने कैंसर का कोई अफसोस नहीं है इस बीमारी ने उनके अंदर आत्मविश्वास को बढ़ाया है,हालांकि वह मानती है,इस दौरान मेंटल सपोर्ट की जरूरत होती है जो केवल परिवार और करीबी दोस्तों से मिल सकता है। एक्ट्रेस का परिवार उनके लिए ढाल बनकर खड़ा था,यही वजह है कि वह इस खतरनाक बीमारी की जंग जीत कर नॉर्मल लाइफ में वापस लौट आई हैं। मनीषा महिलाओं को सलाह देती है कि खुद को मेंटली स्ट्रॉन्ग रखना जरूरी है,अगर हम ऐसा नहीं करते हैं तो बीमारी दिमाग पर हावी होने लगती है। इसलिए इससे बचने के लिए कई तरह की किताबों का सहारा लिया जा सकता है।

3) सोनाली बेंद्रे ने भी दी कैंसर को मात

लिस्ट में सोनाली बेंद्र का नाम भी शुमार हैं,उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि मैरे लिए ये बहुत शॉकिंग था, उस वक्त मेरे दिमाग में केवल एक ही ख्याल था कि मुझे ये बीमारी कैसे हो सकती है। अचानक से हुई इस बीमारी ने मुझे दुनिया से दूर कर दिया था,मैं पब्लिक एपियरेंस से कोसों दूर हो गई थीं। कैंसर की खबर ने उनके परिवार के होश उड़ा दिए थे। पति गोल्डी दो दिन के अंदर उन्हें इलाज के लिए बाहर ले गए जहां डॉक्टर ने कहा था कि उनके बचने के चांसेज केवल 30 फीसदी है। ये सुनकर सोनाली समझ नहीं पा रही थीं क्या करें लेकिन उन्होंने खुद पर विश्वास रखा और ये जंग जीतकर वापस आने की ठानी। न्यूयॉर्क में 6 महीने तक इलाज के दौरान कई ब्रेक डाउन्स हुए लेकिन परिवार और पति के सपोर्ट ने उन्हें इस बीमारी से उबरने में मदद की और वह इलाज के बाद कैंसर फ्री हो गईं।

ये भी पढ़ें- हिना खान को हुआ 3rd स्टेज ब्रेस्ट कैंसर, जानिए कितनी खतरनाक होती है ये बीमारी

ये भी पढ़ें-  स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर का शिकार TV एक्ट्रेस हिना खान, बोलीं- दुआ करें सभी

 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: शास्त्री ब्रिज, प्रयागराज से कुंभ मेला लाइव
LIVE🔴: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने की प्रेस वार्ता | BJP
महाकुंभ 2025 में पहुंचे जंगम जोगी, जानें उत्पत्ति की अद्भुत कहानी
महाकुंभ 2025: तंबुओं के शहर महाकुंभ नगर का शास्त्री पुल से लाइव
महाकुंभ 2025: तंबुओं के शहर महाकुंभ नगर का शास्त्री पुल से लाइव