हिना खान को हुआ 3rd स्टेज ब्रेस्ट कैंसर, जानिए कितनी खतरनाक होती है ये बीमारी

Hina Khan Diagnosed with 3 stage breast cancer: हिना खान को लेकर बेहद शॉकिंग न्यूज सामने आई है। सोशल मीडिया में टीवी एक्ट्रेस ने पोस्ट कर जानकारी दी है उन्हें थर्ड स्टेज ब्रेस्ट कैंसर डायग्नोज हुआ है।

rohan salodkar | Published : Jun 28, 2024 7:34 AM IST / Updated: Jun 28 2024, 01:28 PM IST

हेल्थ डेस्क: एक्ट्रेस हिना खान को लेकर एक शॉकिंग खबर सामने आई है। इंस्टाग्राम में एक पोस्ट करके हिना खान ने फैंस को जानकारी दी है कि वो ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। 36 साल की हिना खान ने पोस्ट के माध्यम से बताया है कि उन्हें तीसरे स्टेज का ब्रेस्ट कैंसर हुआ है और इलाज शुरू हो चुका है। जानिए क्या होता है ब्रेस्ट कैंसर और ये कितना खतरनाक है।

 

क्या होता है ब्रेस्ट कैंसर (Breast cancer)

जब बेस्ट या स्तन की कोशिकाएं तेज गति से विभाजित होकर बढ़ने लगती हैं तो ब्रेस्ट में गांठ बन जाती है। अगर लंबे समय तक ध्यान ना दिया जाए यही गांठ ट्यूमर का रूप ले लेती है। स्तन कैंसर धीरे-धीरे पूरे शरीर में फैलने लगता है। स्तन कैंसर एक जानलेवा बीमारी है जिसका सही समय पर इलाज करना बहुत जरूरी है।

तीसरे स्टेज के ब्रेस्ट कैंसर में ब्रेस्ट स्किन और चेस्ट या छाती की दीवार में कैंसर फैल जाता है। इस कारण से पसलियों, मांसपेशियों और कनेक्टिव टिशू बुरी तरह से प्रभावित होते हैं। समय पर इलाज न मिलने पर व्यक्ति की मौत भी हो सकती है।जानिए ब्रेस्ट कैंसर होने पर क्या लक्षण दिखते हैं।

ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण (Symptoms of breast cancer)

ब्रेस्ट कैंसर कैसे पहचानें?

मैमोग्राफी स्तन कैंसर को पहचानने या फिर डायग्नोज करने का सबसे अच्छा तरीका होता है। अगर कभी भी स्तन कैंसर के लक्षण दिखें तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क कर मैमोग्राफी कराना चाहिए। मैग्नेटिक रेजोनेंस इमेजिंग (MRI) की मदद से ब्रेस्ट कैंसर के हाई रिस्क को डिटेक्ट करने में मदद मिलती है। ब्रेस्ट कैंसर के शुरुआती लक्षण पहचानने के लिए आपको कुछ बातों पर ध्यान देना होगा।

ब्रेस्ट कैंसर के लक्षणों को घर में सेल्फ एग्जामिनेशन की मदद से भी पहचाना जा सकता है। आप अपने स्तनों को छू कर देखें और महसूस करें कि क्या कोई गांठ महसूस हो रही है? अगर हां तो आपको तुरंत डॉक्टर से जांच करानी चाहिए। साथ ही निप्पल एरिया से अगर खून बह रहा है तो इसे लेकर लापरवाही बिल्कुल नहीं बरतनी चाहिए क्योंकि यह ब्रेस्ट कैंसर का लक्षण हो सकता है।

और पढ़ें:  आखिर क्या है रेयर लाफिंग डिसीज, जिससे बाहुबली की एक्ट्रेस हो रही हैं परेशान

रोज 2 सेब खाएं, हाई कोलेस्ट्रॉल और हार्ट की बीमारियों को दूर भगाएं, जानिए क्या कहते हैं विशेषज्ञ

 

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Yogi Adityanath LIVE: बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत लखनऊ में विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ
India VS South Africa T20 World Cup: फाइनल मैच में 5 घंटे कैसा रहेगा मौसम, जानें अपडेट
Hemant Soren मामले में ED ने को कैसे लगा जोर का झटका? किस मांग को High Court ने ठुकरा दी
Monsoon: अगले दो दिन में पूरे देश में पहुंच जाएगा मानसून, पूर्वोत्तर में भी होगी मूसलाधार बारिश
करोड़ों रु. का नुकसान हो गया और तेजस्वी यादव दे रहे बधाई-ऐसा क्या हो गया...