चीन में एक और वायरस का कहर, जानें कितना खतरनाक है HMPV

Published : Jan 03, 2025, 06:51 PM ISTUpdated : Jan 03, 2025, 07:23 PM IST
after covid china face new virus outbreak watch viral video bsm

सार

चीन में HMPV (ह्युमन मेटान्यूमोवायरस) संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है। जानें इसके लक्षण, जैसे खांसी, बुखार, नाक बंद होना और सांस की समस्या, जो कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोगों के लिए खतरनाक हो सकते हैं।

हेल्थ डेस्क: कोरोना महामारी के तांडव के बाद चीन से एक और वायरस फैलने की खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट और सोशल मीडिया पोस्ट की जानकारी से पता चला है कि चीन के अस्पतालों में संक्रमित रोगियों की संख्या बढ़रही है। तेजी से लोगों में संक्रमण फैल रहा है जिसके कारण अस्पतालों में भीड़ है। इस वायरस का नाम HMPV (Human metapneumo virus) ह्युमन मेटान्यूमोवायरस। चीन में एचएमपीवी वायरस को लेकर आपातकाल की स्थिति का दावा किया जा रहा है। हालांकि इस बात को लेकर अभी तक कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। आईए जानते हैं कि एचएमपीवी वायरस किस तरह से श्वसन तंत्र पर हमला करता है और इसके क्या लक्षण हो सकते हैं। 

एचएमपीवी वायरस के लक्षण

HMPV वायरस के लक्षण फ्लू जैसे नजर आते हैं जिसमें रेस्पिरेटरी सिस्टम इंफेक्शन मुख्य है। व्यक्ति में सामान्य सर्दी के लक्षण नजर आते हैं। खांसने, छींकने या फिर शारीरिक संपर्क से एचएमपीवी वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में आसानी से फैलता है। एचएमपीवी वायरस के लक्षण निम्नलिखित हैं।

  • खांसी आना
  • तेजी से बुखार होना
  •  नाक बंद हो जाना
  • गले में दर्द होना
  • सांस लेने में समस्या

उपरोक्त लक्षण तीन से 6 दिन की अवधि तक रहते हैं। इस वायरस से छोटे बच्चे, बुजुर्गों और कमजोर प्रतीक्षा प्रणाली वाले लोगों को अधिक खतरा है। अभी तक वायरस के कारणों पर अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई है। 

पहले भी फैल चुका है एचएमपीवी वायरस

ऐसा पहली बार नहीं है जब एचएमपीवी वायरस का चीन में कहर दिख रहा हो। साल 2011-12 के बीच भी कनाडा, अमेरिका और यूरोप में एचएमपीवी वायरस के मामलें सामने आए थे।

HMPV वायरस से बचाव

  • एचएमपीवी वायरस से बचाव के लिए काफी हद तक कोरोना प्रीवेंशन टिप्स पर ही ध्यान देना होगा। जानिए कैसे वायरस पर नियंत्रण पाया जा सकता है।
  • संक्रमित लोगों से उचित दूरी बनाकर रखें। हो सके तो संक्रमित व्यक्ति मास्क का इस्तेमाल करे।
  • अगर फ्लू जैसे लक्षण दिख रहे हैं तो डॉक्टर से जांच जरूर कराएं।
  • संक्रमित व्यक्ति के कपड़े, बिस्तर, तौलियां आदि से दूरी बनाकर भी एचएमपीवी वायरस से बचा जा सकता है। 
  • भीड़ वाले स्थानों में जाने से बचना चाहिए। अगर जाना पड़े तो मास्क जरूर पहनना चाहिए। 
     

और पढ़ें: Cervical Cancer की वैक्सीन कितनी होती है महंगी, किस उम्र में चाहिए लगाना

हल्दी और अदरक के चमत्कारिक फायदे नहीं जानते होंगे आप

PREV

Recommended Stories

Diabetes Diet: डाबिटीज रहेगा सौ प्रतिशत कंट्रोल में, बस खाने की इन आदतों में करें बदलाव
Carrort Juice: सेहत को मिलेगा तगड़ा फायदा, जब हर सुबह गाजर के जूस में मिलाकर पिएंगे ये चीजें