चीन में HMPV (ह्युमन मेटान्यूमोवायरस) संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है। जानें इसके लक्षण, जैसे खांसी, बुखार, नाक बंद होना और सांस की समस्या, जो कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोगों के लिए खतरनाक हो सकते हैं।
हेल्थ डेस्क: कोरोना महामारी के तांडव के बाद चीन से एक और वायरस फैलने की खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट और सोशल मीडिया पोस्ट की जानकारी से पता चला है कि चीन के अस्पतालों में संक्रमित रोगियों की संख्या बढ़रही है। तेजी से लोगों में संक्रमण फैल रहा है जिसके कारण अस्पतालों में भीड़ है। इस वायरस का नाम HMPV (Human metapneumo virus) ह्युमन मेटान्यूमोवायरस। चीन में एचएमपीवी वायरस को लेकर आपातकाल की स्थिति का दावा किया जा रहा है। हालांकि इस बात को लेकर अभी तक कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। आईए जानते हैं कि एचएमपीवी वायरस किस तरह से श्वसन तंत्र पर हमला करता है और इसके क्या लक्षण हो सकते हैं।
HMPV वायरस के लक्षण फ्लू जैसे नजर आते हैं जिसमें रेस्पिरेटरी सिस्टम इंफेक्शन मुख्य है। व्यक्ति में सामान्य सर्दी के लक्षण नजर आते हैं। खांसने, छींकने या फिर शारीरिक संपर्क से एचएमपीवी वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में आसानी से फैलता है। एचएमपीवी वायरस के लक्षण निम्नलिखित हैं।
उपरोक्त लक्षण तीन से 6 दिन की अवधि तक रहते हैं। इस वायरस से छोटे बच्चे, बुजुर्गों और कमजोर प्रतीक्षा प्रणाली वाले लोगों को अधिक खतरा है। अभी तक वायरस के कारणों पर अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई है।
ऐसा पहली बार नहीं है जब एचएमपीवी वायरस का चीन में कहर दिख रहा हो। साल 2011-12 के बीच भी कनाडा, अमेरिका और यूरोप में एचएमपीवी वायरस के मामलें सामने आए थे।
और पढ़ें: Cervical Cancer की वैक्सीन कितनी होती है महंगी, किस उम्र में चाहिए लगाना