
शादी के दिन चेहरे पर ग्लो लाने के लिए लड़कियां अक्सर पार्लर का रुख करती हैं। हाइड्रा, गोल्ड या सिल्वर फेशियल जैसे ट्रीटमेंट्स के लिए 5–10 हजार रुपये तक खर्च कर देती हैं। लेकिन इनमें मौजूद केमिकल्स कई बार स्किन पर साइड इफेक्ट भी दिखा सकते हैं। अगर आप शादी से 20 दिन पहले ही होममेड फेसपैक इस्तेमाल करें, तो बिना किसी नुकसान के नेचुरल ग्लो पाना तय है। आइए जानते हैं किचन में मौजूद चीजों से बनने वाला एक खास फेसपैक।
2 चम्मच बेसन
1 चम्मच कॉफी पाउडर
आधा चम्मच हल्दी
आधा चम्मच दही
1 चम्मच शहद
गुलाब जल (ऑप्शनल)
सभी सामग्री को एक साफ बाउल में मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार करें। चेहरे और गर्दन को अच्छी तरह साफ करने के बाद यह उबटन लगाएं। 20–30 मिनट सूखने दें, फिर हल्के हाथों से रगड़ते हुए साफ करें। ज्यादा सूखने पर पानी से धो लें, लेकिन चेहरा जोर से न रगड़ें। शादी से 20 दिन पहले इसे हर दूसरे दिन लगाएं। इससे चेहरा ग्लो करने लगेगा।
बेसन डेड स्किन हटाकर रंग निखारता है, कॉफी स्किन को एक्सफोलिएट कर ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाती है। हल्दी एंटी-बैक्टीरियल होकर दाग-धब्बे कम करती है, दही स्किन को मॉइस्चराइज कर सॉफ्ट बनाता है और शहद नेचुरल ग्लो देता है। नियमित इस्तेमाल से स्किन साफ, स्मूद और ब्राइट नजर आती है।
होने वाली दुल्हन चेहरे पर नेचुरल शाइन लाने के लिए इन आसान लेकिन असरदार बातों को अपनी रूटीन में शामिल कर सकती हैं-
और पढ़ें: Home Remedy Diaper Rash Cream: महंगी क्रीम छोड़िए, घर पर बनाएं असरदार डायपर रैश क्रीम
IBS Symptom: खुशी कपूर को है ये बीमारी, जानें क्या है इरिटेबल बाउल सिंड्रोम?