घर पर आसानी से की जा सकने वाली प्रेगनेंसी टेस्ट। डॉक्टर के पास जाने से पहले खुद से करें यह सिंपल टेस्ट......
महिलाओं को अक्सर प्रेगनेंसी टेस्ट के समय कन्फ्यूजन होता है। पीरियड्स मिस होने पर सबसे पहले प्रेगनेंसी टेस्ट करवाया जाता है। डॉक्टर के पास जाने और घबराने की बजाय मेडिकल स्टोर से प्रेगनेंसी किट लेकर टेस्ट किया जा सकता है। आमतौर पर प्रेगनेंसी किट की कीमत 50/- रुपये से 150/- रुपये तक होती है। आप अपनी जरूरत के हिसाब से इसे खरीद सकती हैं, कीमत चाहे कुछ भी हो, रिजल्ट सभी में एक जैसा ही दिखता है.
टेस्ट का समय?
सुबह उठने के तुरंत बाद, पहली बार जो पेशाब होता है उससे प्रेगनेंसी टेस्ट करना चाहिए। डॉक्टरों के अनुसार, दिन के पहले पेशाब में Ph का स्तर अधिक होता है और यह पतला नहीं होता क्योंकि लंबे समय तक पानी नहीं पिया जाता या पेशाब नहीं किया जाता। किट में एक फिलर दिया होता है, आपको अपने पेशाब को किट में दिए गए सर्कल में डालना होता है। डालते ही लंबी लाइन का रंग बदलने लगता है।
C और T का मतलब क्या है?
पेशाब को सर्कल में डालते ही उस लाइन के आखिर तक लाल रंग फैलता दिखाई देता है। अगर C के पास लाल या गुलाबी लाइन आती है तो टेस्ट नेगेटिव है, यानी आप प्रेग्नेंट नहीं हैं। अगर C और T दोनों के पास लाल लाइन आती है तो टेस्ट पॉजिटिव है, यानी आप प्रेग्नेंट हैं। अगर C और T के पास कोई लाइन नहीं आती है तो दोबारा टेस्ट करें या डॉक्टर से संपर्क करें.