Rosemary Oil: मात्र 3 चीजों से तैयार करें रोजमैरी ऑयल, सर्दियों में हेयरफॉल की होगी छुट्टी

Published : Dec 12, 2025, 09:31 PM IST
homemade rosemary oil

सार

Homemade Rosemary oil: सर्दियों में हेयर फॉल रोकने के लिए घर पर बनाएं 3-इंग्रेडिएंट रोजमेरी ऑयल। नारियल तेल, रोजमेरी और कैस्टर ऑयल से तैयार यह नैचुरल ऑयल बालों को मजबूत, घना और झड़ने से बचाता है। बाल धोने से पहले इसे लागाकर मसाज करें।

Homemade Rosemary Oil: सर्दियों में ठंडी हवा, डैंड्रफ और ड्राई स्कैल्प की वजह से बाल झड़ने की समस्या बढ़ जाती है। ऐसे मौसम में बालों को चाहिए गहराई से पोषण, स्ट्रेंथ और ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाने वाली थेरपी। रोजमेरी एक ऐसा हर्ब है जो हेयर फॉल कम करने, नए बाल उगाने और स्कैल्प को एक्टिव करने में बहुत असरदार है। अच्छी बात ये है कि आप इसे घर पर ही मात्र 3 चीजों- नारियल तेल, रोजमेरी और कैस्टर ऑयल से तैयार कर सकते हैं। यह ऑयल 100% नैचुरल, केमिकल-फ्री और विंटर-प्रूफ हेयर केयर का सबसे इजी सॉल्यूशन है।

रोजमेरी ऑयल बनाने के लिए सामग्री

  • 1 कप नारियल तेल
  • 2-3 चम्मच फ्रेस या सूखी रोजमेरी
  • 2 चम्मच कैस्टर ऑयल
  • एक हीट-सेफ बाउल और छलनी

रोजमेरी ऑयल बनाने की विधि

  • सबसे पहले डबल बॉयलर मेथड तैयार करें-एक पैन में पानी गर्म करें और उसके ऊपर दूसरा पैन रखें। ऊपर वाले पैन में नारियल तेल डालें और हल्का गर्म होने दें। अब रोजमेरी की पत्तियों को हल्का सा कूटकर तेल में मिलाएं।
  • गैस को धीमी आंच पर रखें और मिश्रण को 20-25 मिनट तक पकने दें। इस दौरान रोजमेरी की सारी अच्छाई-एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-इंफ्लेमेटरी और स्कैल्प-स्टिम्युलेटिंग गुण-तेल में अच्छे से मिल जाते हैं।
  • जब तेल की खुशबू हल्की-सी हर्बल होने लगे और रोजमेरी गहरा रंग छोड़ दे, तब गैस बंद कर दें। अब इसमें 2 चम्मच कैस्टर ऑयल मिलाएं और अच्छे से मिक्स करें। कैस्टर ऑयल बालों को घना और मजबूत बनाने में खास माना जाता है।
  • मिश्रण को पूरी तरह ठंडा होने दें और फिर उसे छलनी से छानकर किसी कांच की बोतल में स्टोर करें। यह तेल 2-3 महीने तक आराम से चलता है और इसकी क्वालिटी भी बनी रहती है।

इसे भी पढ़ें- नहीं ढलेगी जवानी, तेज होगा ब्रेन, जानें Rosemary के 8 यूनिक फायदे

रोजमेरी ऑयल बालों को कैसे फायदा देता है?

  • इसे बालों में लगाने से स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है, जिससे हेयर फॉल कम होता है और नए बाल उगाने में मदद मिलती है।
  • नारियल तेल बालों को डीप मॉइस्चर देता है और कैस्टर ऑयल रूट्स को मजबूत बनाता है, जिससे हेयर ब्रेकेज और स्प्लिट एंड्स कम होते हैं।
  • बाल धोने से 30-40 मिनट पहले इस तेल से मसाज करें और हफ्ते में 2-3 बार लगाएं। कुछ ही हफ्तों में बाल मजबूत, घने और शाइनी नजर आने लगेंगे।

इसे भी पढ़ें- रोजमेरी वॉटर के फायदे: डेली पीने से मिलेंगे ये 8 जबरदस्त लाभ

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

डायबिटीज मरीजों के लिए खुशखबरी! Ozempic इंजेक्शन अब भारत में उपलब्ध, जानें कीमत
Face Razors: फेस रेजर कौनसे चुनें महिलाएं? क्या ये हेयर रिमूवल के लिए हार्मफुल?