
Instant Acidity Relief: समोसा भारतीयों का सबसे पसंदीदा स्नैक है, लेकिन इसे खाने के बाद एसिडिटी, जलन, गैस और भारीपन की समस्या आम है। मैदा, आलू, मसाले और डीप फ्राई होने की वजह से समोसा पचने में भारी होता है। खासतौर पर खाली पेट या ज्यादा मात्रा में समोसा खाने से पेट में एसिड ज्यादा बनने लगता है, जिससे सीने में जलन और बेचैनी महसूस होती है। अगर आपको भी समोसा खाने के बाद बार-बार एसिडिटी होती है, तो घबराने की जरूरत नहीं। कुछ आसान घरेलू उपाय और सही आदतें इस परेशानी से राहत दिला सकती हैं।
सबसे पहले गुनगुना पानी पिएं। समोसा खाने के बाद एक गिलास गुनगुना पानी पेट में जमी चिकनाई को ढीला करता है और पाचन को बेहतर बनाता है। इससे एसिड का असर धीरे-धीरे कम होने लगता है।
अजवाइन और काला नमक एसिडिटी में रामबाण माने जाते हैं। आधा चम्मच अजवाइन में चुटकी भर काला नमक मिलाकर चबाने से गैस और जलन में तुरंत आराम मिलता है। अजवाइन पाचन एंजाइम्स को सक्रिय करती है।
सौंफ या सौंफ का पानी भी बहुत असरदार है। समोसा खाने के बाद 1 चम्मच सौंफ चबाएं या सौंफ को पानी में उबालकर पिएं। यह पेट को ठंडक देती है और एसिड बैलेंस करती है।
इसे भी पढ़ें- Gut Health Alert: हर दिन गैस-एसिडिटी? ये 4 छुपे साइन बता रहे हैं आपकी लाइफस्टाइल बिगड़ चुकी है!
ठंडा दूध भी एसिडिटी को शांत करता है। दूध पेट की जलन को कम करता है और एसिड को न्यूट्रल करता है। लेकिन ध्यान रखें कि दूध गुनगुना या बहुत ठंडा न हो।
केला या दही खाने से भी राहत मिलती है। केला नेचुरल एंटासिड की तरह काम करता है, जबकि दही पेट के अच्छे बैक्टीरिया बढ़ाकर पाचन सुधारता है।
इसे भी पढ़ें- How To Cure Acidity Fast At Home: एसिडिटी से रहते हैं परेशान तो ये घरेलू नुस्खे करेंगे मिनटों में असर