
Excessive sweating: बॉडी के टेंपरेचर को मेंटेन करने के लिए स्वेटिंग यानी कि पसीना निकलता है। शरीर से पसीना निकलना सामान्य प्रक्रिया है लेकिन कुछ लोगों में जरूर से ज्यादा पसीना निकलता है। अगर आपके भी शरीर से अधिक मात्रा में पसीना निकल रहा है तो यह एक मेडिकल कंडीशन हो सकता है। एक्सेसिव स्वेटिंग को हाइपरहाइड्रोसिस (hyperhidrosis) के नाम से भी जाना जाता है। इस कंडीशन में बॉडी के टेंपरेचर को रेगुलेट करने के लिए अधिक मात्रा में पसीना निकालना पड़ता है। अगर आप रेस्ट भी कर रहे होंगे तो भी शरीर से पसीना निकलेगा। आईए जानते हैं कि हाइपरहाइड्रोसिस के सिम्टम्स या लक्षण क्या होते हैं।
हाइपरहाइड्रोसिस की समस्या झेल रहे व्यक्ति को निम्नलिखित लक्षणों का सामना करना पड़ता है।
ओवरएक्टिव स्वेट ग्लैंड्स के कारण हाइपरहाइड्रोसिस की समस्या होती है। आमतौर पर जब शरीर का टेंपरेचर बढ़ जाता है या गरम हो जाता है तो स्वेटिंग ग्लैंड्स एक्टिव हो जाती है और शरीर से पसीना निकलता है ताकि बॉडी का टेंपरेचर मेंटेन रहे। वहीं व्यक्ति के नर्वस होने पर भी स्वेटिंग ग्लैंड एक्टिव होती है। हाइपरहाइड्रोसिस कंडीशन से पीड़ित व्यक्ति में ऐसा नहीं होता है। बॉडी का नॉर्मल टेम्परेचर होने पर भी स्वेटिंग ग्लैंड्स एक्टिव हो जाती हैं और पसीना निकलने लगता है।
किसी मेडिकल कंडीशन से पीड़ित होने वाले व्यक्ति अगर लंबे समय से दावों का सेवन कर रहे हैं तो उन्हें भी एक्सेसिव स्वेटिंग की समस्या हो सकती है। यहां पर कुछ मेडिसिन दी गई हैं जो अधिक पसीने का कारण बन सकती हैं।
कुछ मेडिकल कंडीशन भी अधिक पसीने का कारण बनती हैं जैसे कि