
Janhvi Kapoor Skincare Tips: जाह्नवी कपूर अपने एक्टिंग और खूबसूरती से लोगों को मोहित करती रहती हैं। एक्ट्रेस एक्टिंग के गुण और ब्यूटी दोनों अपनी मां श्रीदेवी से पाई हैं। वो आज भी अपनी स्वर्गीय मां श्रीदेवी से सीखे हुए ब्यूटी नुस्खों और बेसिक स्किन केयर को फॉलो करती हैं। उनका मानना है कि खूबसूरत और ग्लोइंग स्किन के लिए किसी जटिल रूटीन की जरूरत नहीं होती, बल्कि हाइड्रेशन, न्यूट्रिशन और सादगी ही असली राज है। वह घर में बने DIY मास्क, फेस स्टीमिंग और रोज़मर्रा की छोटी आदतों जैसे, ज्यादा पानी पीना, मेकअप हटाना, लिप बाम और सनस्क्रीन लगाना पर जोर देती हैं।
जाह्नवी कपूर का मानना है कि ब्यूटी के लिए “Less is More”। उनकी गो-टू ब्यूटी एसेंशियल्स सिर्फ लिप बाम और सनस्क्रीन हैं। वह मानती हैं कि ग्लो बाहर से नहीं, बल्कि भीतर से आता है। अक्सर वह फाउंडेशन की जगह सिर्फ सनस्क्रीन लगाती हैं ताकि स्किन ब्रीदेबल और नैचुरल दिखे।
उनके रूटीन का अहम हिस्सा है फेशियल स्टीमिंग। इसके लिए वह तौलिए से सिर ढककर 3 मिनट तक भाप लेती हैं। इससे पोर्स खुल जाते हैं और स्किन बेहतर तरीके से हाइड्रेशन व क्लींज़र को सोख पाती है। इससे चेहरा तुरंत फ्रेश और हेल्दी लगने लगता है।
इसे भी पढ़ें: फेस्टीव हो या पार्टी लुक, करें निधि अग्रवाल से सिंपल हेयरस्टाइल
जाह्नवी को घर के बने मास्क बेहद पसंद हैं। वह दही (मलाई के साथ), शहद और मौसमी फलों जैसे केले को मिलाकर हाइड्रेटिंग मास्क तैयार करती हैं। यह स्किन को मॉइश्चराइज, कूल और न्यूट्रिश करता है और उन्हें अपनी मां के साथ बिताए पलों की याद दिलाता है।
ग्लो और टैनिंग हटाने के लिए वह आधा ताजा संतरा लेकर स्किन पर रब करती हैं। इससे चेहरा ब्राइट होता है और डलनेस दूर होती है। कई बार वह शुगर स्क्रब का भी इस्तेमाल करती हैं ताकि स्किन नैचुरली एक्सफोलिएट हो और हेल्दी ग्लो दिखे।
DIY स्किनकेयर के बाद जाह्नवी आंखों के नीचे कुछ बूंदें बादाम तेल की लगाती हैं। विटामिन A और E से भरपूर यह तेल पफीनेस को शांत करता है और सेंसिटिव अंडर-आई एरिया को डीप हाइड्रेशन देता है।
वर्कआउट के बाद वह ठंडे पानी या बर्फ से चेहरा धोती हैं ताकि पोर्स क्लोज हों और स्किन रिफ्रेश महसूस करे। रात में वह गुलाब जल और ग्लिसरीन का मिश्रण लगाती हैं, जो पूरी रात स्किन को हाइड्रेटेड और सॉफ्ट बनाए रखता है।
इसे भी पढ़ें: चमक-धमक से दूर, पहनें श्रद्धा आर्या की तरह सटल साड़ी डिजाइंस